ताज़ा ख़बर

विपक्ष को जवाब देने मोदी के मंत्री उतरे मैदान में: कहा-विपक्ष ने योजनाबद्ध के तहत नहीं चलने दी सदन

नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) द्वारा राज्यसभा (Rajya Sabha) में किए गए हंगामे को लेकर सरकार ने विपक्षी दलों को करारा जवाब देने के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इसी कड़ी में मोदी सरकार (Modi government) ने अपने कद्दावर आठ मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है। इसमें पीयूष गोयल (Piyush Goyal), धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi), मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) और वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) शामिल हैं। इन सभी सांसदों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि विपक्ष ने सत्र के दौरान संसद से लेकर सड़क तक अराजकता है फलाई है, इस पर इनको देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ज्ञात आज ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में आला विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर हमला बोला था। अब सरकार का यह कदम विपक्ष पर पलवार के रूप में देखा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान मोदी के मंत्रियों ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्ष ने योजना के तहत सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाई। केंद्र की ओर से कहा गया है कि राज्यसभा चेयरमैन (Rajya Sabha Chairman) को इस पूरी घटना की जांच कर विपक्षी सांसदों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने कसा तंज
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोलते हुए कहा कि आज भी राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को वोट दिया। विपक्ष की मांग पर हम कृषि संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन वह मेज पर चढ़ गए, हमारे मंत्री पेगासस (Pegasus) पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन उन्होंने विधेयक फाड़ दिया… महिला मार्शल के साथ अभद्रता की।

सत्र को बर्बाद करने की कोशिश जुटा रहा विक्ष
केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने आरोप लगाया कि विपक्ष पहले से ही सत्र को बर्बाद करने की कोशिश में जुटा था। हमने विपक्ष से चर्चा करने के लिए अपील की थी, मंत्रियों का परिचय करवाने के लिए भी शांति रखने की अपील की थी। सरकार की ओर से महंगाई, कोरोना संकट, कृषि मसलों पर चर्चा के लिए मंजूरी दी गई थी।

पीयूष गोयल ने विपक्ष पर साधा निशाना
राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विपक्ष पर तीखा वार किया। पीयूष गोयल ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष का व्यवहार पूरे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। विपक्ष किसी भी तरीके से सदन को नहीं चलाने देना चाहता था। पीयूष गोयल ने कहा कि 9 अगस्त को विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया, रूल बुक को चेयर की ओर फेंका गया। पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता की ओर से चेयर पर कातिलाना हमला किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के सांसदों द्वारा महिला मार्शल के साथ धक्का-मुक्की की गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button