ताज़ा ख़बर

यूपी के चुनावी संग्राम का आज आगाम करेंगे मोदी, काशी को देंगे डेढ़ हजार करोड़ की सौगात

ताजा खबर : लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी (Parliamentary Constituency Kashi) के दौरे पर जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के बाद पीएम पहली बार काशी के दौरे पर जा रहे हैं। पिछली बार पीएम मोदी देव दीपावली (dev diwali) के दिन काशी आए थे। काशी दौरे दौरान पीएम मोदी करीब 1600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास (Inauguration or foundation stone laying of projects worth 1600 crores) करेंगे। बताया जा रहा अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा से पहले पीएम मोदी का दौरा काफी अहम है। मोदी के काशी दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से जोरदार तैयारी हो रही है।

कयास यह भी लगाया जा रहा यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in UP) से पहले पीएम काशी की तरह ही हर जिले का दौरा कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी के लिए यूपी काफी राजनीतिक तौर पर ही नहीं बल्कि सियासी एजेंडे के तौर पर भी काफी अहम है। यूपी की सत्ता को बरकरार रखने के लिए PM मोदी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है और सौगातों के जरिए BJP के पक्ष में माहौल बनाए रखना चाहते हैं।

सूत्रों द्वारा बतया जा रहा है कि पीएम मोदी काशी में पांच से अधिक का समय बिताएंगे और करीब डेढ़ हजार करोड़ से अधिक की सौगात बांटेंगे। इनमें 736.38 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जबकि 417.68 करोड़ की लागत की करीब 84 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन सौगातों में वह 14 अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट (Oxygen plants in 14 hospitals) और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन (Rudraksh Convention Center Inauguration) करेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर महादेव को प्रिय रुद्राक्ष की तर्ज पर बना है।





पीएम BHU के सर सुन्दरलाल अस्पताल (Sir Sunderlal Hospital) में 100 बेड के एमसीएच विंग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 33 किलोमीटर की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग (Panchkosi Parikrama Marg) के चौड़ीकरण का उद्घाटन होगा. वाराणसी-गाजीपुर रोड पर 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। वहीं, पीएम मोदी केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (Central Petrochemicals Engineering & Technical Institute) का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के करखियांव में मैंगो एवं वेजिटेबल इंटीग्रेटेड पैकहाउस (Mango and Vegetable Integrated Packhouse) का भी शिलान्यास इस मौके पर होगा. पीएम मोदी के डीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का काम तेजी से चल रहा है, जिसका भी वह जायजा लेंगे।

इस दौरान, बनारस हिंदू विश्वविद्यलय के आईआईटी खेल मैदान (IIT Sports Ground of Banaras Hindu University) में करीब 6000 लोग पहुंचेंगे, जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोग और पार्टी के कार्यकर्ता होंगे। इन्हें पीएम संबोधित करेंगे। इसके साथ ही यहां डेढ़ सौ कोरोना वॉरियर्स से भी पीएम संवाद करेंगे। राजघाट से अस्सी घाट तक क्रूज वोट का संचालन शुरू किया जाएगा। इस तरह कुल 68 छोटे-बड़े उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी काशी में करने जा रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button