ताज़ा ख़बर

तीन दिन की अमेरिका यात्रा कर देश लौटे पीएम मादी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका (America) की तीन दिरन यात्रा कर भारत वापस आ गए हैं। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) समेत कई बड़े नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं पीएम ने इस दौरान मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, पीएम मोदी ने भारत के विचार को जिस तरह से विश्व पटल पर रखा, उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद कहते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि कहा कि पीएम मोदी की पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा यह साबित करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है। करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही दोहराया। नड्डा ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) के साथ वैश्विक विषयों से लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर जिस बेबाकी और अंत: करण के साथ हुई वो स्पष्ट बताता है कि दुनिया की नजरों में मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है।

अति उत्साह में दिखे कार्यकर्ता
पीएम मोदी ऐतिहासिक दौरे के बाद भारत लौटे हैं। ऐसे में कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इंतजार में लोग सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा हैं। एयरपोर्ट के बाहर मंच भी बनाया गया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वे यहां लोगों को संबोधित करेंगे या नहीं।

मोदी ने किया था ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत लौटने से पहले ट्वीट कर अपनी अमेरिकी यात्रा की सफलता का जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा कि पिछले कुछ दिनों में प्रोडक्टिव द्विपक्षीय और बहुपक्षीय जुड़ाव, CEO के साथ बातचीत और संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भाषण बेहद महत्वपूर्ण रहे। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।

पीएम मोदी ने जताया आभार
पीएम मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे के बाद भारत लौटे हैं। उन्होंने पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उतरकर सबसे पहले मास्क लगाया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जेपी नड्डा, दिल्ली के सांसदों समेत भाजपा के नेताओं ने स्वागत किया। पीएम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. पीएम मोदी ने सभी कार्यकतार्ओं का आभार जताया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button