ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

विधायक और पूर्व पार्षद को भारी पड़ी डाॅक्टर से अभद्रता, शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और भोपाल विधायक पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चैहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है, जेपी अस्पताल में कोरोना इंचार्ज डाॅक्टर के साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। एडीशनल एसपी अंकित जायसवाल ने बताया मामले में सीएमएचओ के लैटर के बाद हबीबगंज थाने में दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दो दिन पहले एक मरीज की मौत के बाद पीसी शर्मा, गुड्डू चैहान और साथियों ने अस्पताल जाकर जमकर हंगामा किया था। वहां मौजूद डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव से जमकर अभद्रता की गई। इससे व्यथित होकर डॉक्टर रो पड़े और इस्तीफा दे दिया था। बाद में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैहान ने उन्हें मना लिया और इस्तीफा वापस करा दिया। सोमवार को दो दिन बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।





यह है मामला
जानकारी के अनुसार भीम नगर निवासी तख्त सिंह शाक्य (40) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उन्हें लेकर शनिवार रात करीब 12.30 बजे जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे। यहां मरीज को भर्ती कर लिया गया। ऑक्सीजन लगाई गई थी। मरीज की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव थी। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाया तो विधायक और साथी पहुंच गए। डॉक्टर श्रीवास्तव से बदलसूकी की गई।

यह भी पढ़ेंः मप्र में कोरोनाः इंसानियत हुई तार-तार, संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार के लिए वसूले जा रहे 4 से 8 हजार

डॉक्टर का कहना था कि मरीज गंभीर हालत में आया था। उसका ऑक्सीजन सेचुरेशन 30 प्रतिशत था। उसके परिजनों को बता दिया था कि उसको बाहर भी नहीं भेज सकते। मैंने बहुत मेहनत की। फिर भी बचा नहीं सके। इसके बाद बाहर से आए लोगों ने मेरे साथ बदतमीजी करते हुए गाली दी। यह मामला जमकर तूल पकड़ा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button