अन्य खबरें

अफसर को खिलाया जहर और फिर …

फतेहपुर (उप्र), उत्तर पदेश (UP) के बांदा (Banda) जिले में तैनात चकबन्दी अधिकारी (Consolidation Officer) शनिवार को फतेहपुर (Fatehpur) जिले के मुत्तौर गांव के पास बेहोशी की हालत में पाए गए । वह शुक्रवार को बांदा जाते समय रोडवेज की बस से अचानक लापता हो गए थे। पुलिस के अनुसार, चकबन्दी अधिकारी जहरखुरानी (Poisoning) गिरोह के शिकार हुए हैं।

फतेहपुर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के रहने वाले चकबंदी अधिकारी विनोद वर्मा (58) शुक्रवार की शाम बांदा जा रहे थे, फतेहपुर शहर में रोड़वेज की बस में बैठने के बाद परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिये उनकी बात हुई और कुछ देर बाद ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

एसएचओ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर उनके एक परिचित कोतवाली आये और गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस शुक्रवार की शाम से उनकी खोजबीन करने में जुटी थी। शनिवार दोपहर चकबंदी अधिकारी ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव के पास बांदा-बहराइच राज्य मार्ग के किनारे बेहोश पड़े पाए गए, संभवतः वे जहरखुरानी का शिकार हुए हैं।

सिंह ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके होश में आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button