मध्यप्रदेश

स्कूल पहुंचे मंत्री, शिक्षकों की ली क्लास

लगातार छात्रों की कम होती संख्या पर लगाई फटकार

रायसेन। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने विकास यात्रा के तीसरे दिन अचानक शासकीय माध्यमिक शाला कचनारिया पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बच्चों से बात कर मध्यान भोजन और उनके शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा तो वही शिक्षकों की जमकर क्लास ली। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पूछा गया कि स्कूल में कितने बच्चे हैं तो शिक्षक द्वारा बताया गया कि 27 बच्चे दर्ज है।

स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत कहा बच्चों की संख्या कम है, लगता है पढ़ाई सही नहीं करा रहे आप। अगर पढ़ाई सही कराते तो बच्चे ज्यादा होते। बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जा रहे हैं। इस पर एक शिक्षक ने कहा कि सर लोग ही अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में ज्यादा पढ़ाना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने क्लास लेते हुए कहा यदि आप अच्छे से पढ़ाई कराएं तो क्यों कोई पैसा खर्च कर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए भेजेगा। और अगर ऐसे ही संख्या घटती गई स्कूल बंद करना पड़ेगा और फिर आपको भी प्राइवेट में जाकर ही पढ़ना होगाा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप सभी आज से ही शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए और मन लगाकर बच्चों को पढ़ाइए। वही जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा उर्फ बबलू भैया ने भी शिक्षकों से कहा कि आप मेहनत कीजिए आप लोग बच्चों को मेहनत करके नहीं पढ़ा रहे हैं इसलिए आपके स्कूल की संख्या कम है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…