गैजेट्स

मिड बजट रेंज स्मार्टफोन Moto G31 29 नवंबर को होगा लॉन्च जानिए संभावित कीमत

Motorola का मिड बजट रेंज स्मार्टफोन भारत को लॉन्च होगा। भारत में 29 नवंबर को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अपना नया स्मार्ट फ़ोन Moto G31 लॉन्च करने वाली है और इसकी घोषणा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये की है। मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में अपने कई स्मार्टफोन Moto G200, Moto G71, Moto G51 और Moto G31को लॉन्च किया था और अब इन्हें भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है जिसमें पहला मॉडल जी31 है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक मोटो जी 31 की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Moto G31 इंडिया लॉन्च
मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये मोटो जी31 के भारत लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि Moto G31 स्मार्टफोन आने वाली 29 नंवबर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। ट्वीट के जरिये मोटोरोला ने यह भी साफ कर दिया है कि मोटो जी31 स्मार्टफोन की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही जाएगी। हालांकि फोन की बिक्री शुरू होने की तारीख क्या होगी, यह डिटेल 29 नवंबर को फोन लॉन्च के साथ ही मिल पाएगी।

Moto G31: लॉन्चिंग डिटेल और संभावित कीमत
कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि Moto G31 स्मार्टफोन भारत में 29 नवंबर 2021 को लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह स्मार्टफोन Flipkart के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में Moto G31 स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसे लगभग 16,700 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Moto G31: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto G31 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G31 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 13MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button