गैजेट्स

Microsoft Surface Laptop 4 भारत में हुआ लॉन्च,मिलेंगे दो प्रोसेसर ऑप्शन

माइक्रोसॉफ्ट ( (Microsoft)) ने सरफेस सीरीज का लेटेस्ट लैपटॉप Microsoft Surface Laptop 4 भारतीय बाजार (Indian market) में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप (laptop) को दो स्क्रीन में पेश किया गया है और यह 11th जेन Intel Core प्रोसेसर पर काम करता है और जो 19 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसमें 16GB रैम के साथ 512GB SSD स्टोरेज मिलेगी। इस लैपटॉप में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Atmos का उपयोग किया गया है और इसमें यूजर्स को Microsoft के in-house ऐप्स का एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने इस लैपटॉप में 2 कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें प्लैटिनम और मैट ब्लैक (Platinum and matte black) कलर शामिल हैं। इस लैपटॉप को ग्राहक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न (Online platform amazon) और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) से खरीद सकते हैं। जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी।

Microsoft Surface Laptop 4 स्पेसिफिकेशन्स
Microsoft Surface Laptop 4 में 3:2 PixelSense high-contrast डिस्प्ले दी गई है जो कि टच सपोर्ट के साथ आती है। इन लैपटॉप में Omnisonic स्पीकर्स और Dolby Atmos के साथ studio microphone भी शामिल हैं। इसमें यूजर्स को लो लाइट क्षमता के साथ एचडी फ्रंट फेसिंग कैमरा (Hd front facing camera) मिलेगा। लैपटॉप के साथ यूजर्स को बड़ा ट्रेकपेड और सपोर्टिंग जेस्चर भी मिलेगा। साथ ही विंडो हेलो फेस ऑथेंटिकेशन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप सी, यूएसबी टाइप ए और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Microsoft Surface Laptop 4 फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने इस लैपटॉप में स्लीक ऐल्युमिनियम बॉडी (Sleek aluminum body) के साथ दो डिस्प्ले ऑप्शन दिए हैं। एक लैपटॉप में 15 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें यूज़र को 2496×1664 पिक्सल रेजोलूशन के साथ QHD+ डिस्प्ले मिलता है। वहीं दूसरे में 13.5 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2256×1504 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। कंपनी ने इस लैपटॉप में बड़ा ट्रैकपैड (Trackpad) दिया है। इसके साथ ही इसमें बैकलिट कीबोर्ड जैसे फीचर को भी शामिल किया गया है। इस लैपटॉप में यूज़र को 11th जेनरेशन इंटेल कोर i7-1185G7 प्रोसेसेर या AMD Ryzen 7 4980U चिपसेट का ऑप्शन दिया गया है। लैपटॉप में ग्राफिक्स के लिए Iris Xe/AMD Radeon दिया गया है। लैपटॉप में 512 GB की SSD स्टोरेज और 16जीबी तक की DDR4 रैम दी गई है। ये लैपटॉप विंडोज 10 होम ओस पर काम करता है।

19 घंटे तक बैटरी बैकअप
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 की बैटरी (battery) की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर इसके राइजन वेरिएंट को 19 घंटे से ज्यादा समय और इंटेल प्रोसेसर वाले वेरिएंट को 17 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप में Wi-Fi 6 और Bluetooth v5 सपोर्ट दिया गया है।

Microsoft Surface Laptop 4 कीमत
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस सीरीज के लेटेस्ट लैपटॉप Microsoft Surface Laptop 4 की कीमत की बात करें तो ब्लैक और प्लैटिनम कलर ऑप्शन में लॉन्च इसके 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 13.5 इंच डिस्प्ले और AMD Ryzen 5 4680U CPU प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,02,999 रुपये है। वहीं इसके 15 इंच डिस्प्ले, AMD Ryzen 7 4980U प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 के 13.5 इंच डिस्प्ले, Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,51,999 रुपये है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 को Amazon, कमर्शल रिटेल के साथ ही अन्य स्टोर्स पर खरीद सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button