गैजेट्स

डुअल कैमरा सेटअप के साथ 30 जुलाई को लॉन्च होगा Micromax in 2b स्मार्टफोन

Micromax का नया स्मार्टफोन Micromax In सीरीज का नया स्मार्टफोन Micromax in 2B   30 जुलाई को भारत में लॉन्च हो रहा है। Micromaxने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन भारत में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी Micromax Mobile के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि आगामी माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।माइक्रोसाइट से फोन के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। फोन वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच और बॉटम पर थोड़ा चिन नजर आ रहा है, वहीं, फोन के रियर पैनल पर दो रियर कैमरे हैं।Micromax in 2b फोन की स्क्रीन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम और पावर बटन के साथ एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। पीछे की तरफ ग्रेडिएंट ग्लॉसी फिनिश है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है

Micromax In 2B भारत में लॉन्च (Micromax In 2B India Launch)
सबसे पहले लॉन्च डिटेल की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने बताया है कि कंपनी आने वाली 30 जुलाई को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है। यह फोन भी ऑनलाईन ईवेंट के जरिये मार्केट में कदम रखेगा। यह लॉन्च ईवेंट 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसका सीधा प्रसारण माइक्रोमैक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी Micromax In 2B का लॉन्च लाईव देखा सकता है।

Micromax In 2B स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
माइक्रोमैक्स इंडिया वेबसाइट पर लाईव हुई प्रोडक्ट पेज के जरिये पता चला है कि यह मोबाइल फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया जाएगा जिसमें स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस दिए गए हैं तथा चिन पार्ट थोड़ा चौड़ा है। यहां डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। प्रोडक्ट पेज पर यह फोन Blue, Green, Black कलर में दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Micromax In 2B को कंपनी की ओर से 5,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जो कंपनी के दावेनुसार सिंगल चार्ज में 50 घंटे का टॉकटाईम देने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी52 जीपीयू दिए जाने की पुष्टि भी माइक्रोमैक्स ने कर दी है। प्रोडक्ट पेज पर बताया गया है कि माइक्रोमैक्स इन 2बी ने एनटूटू स्कोर 176847 अचीव किया है जो फोन की फास्ट प्रोसेसिंग को दर्शाता है। हालांकि फोन में चिपसेट कौन सा दिया गया है अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

Micromax IN 2B स्मार्टफोन में 6.5-इंच की LHD+ IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि एंडरॉयड 11 के साथ यह माइक्रोमैक्स फोन UNISOC T610 SoC पर रन करेगा और फोन को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा तथा फ्रंट पैनल पर 8MP सेल्फी मौजूद रहेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 30 जुलाई का इंतजार करना होगा।

Micromax In 2b ki भारत में कीमत (Micromax In 2b Price in India )
30 जुलाई को लॉन्च होने वाला Micromax In 2b पिछले साल भारत में लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स इन 1बी का अपग्रेड वर्जन है। याद दिला दें कि यह Micromax Smartphone पिछले साल 6,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था, ऐसे में उम्मीद है कि Micromax In 2b को इसी प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है या फिर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button