IPL-2023: क्वालीफायर-2 में आज सामने-सामने होंगे MI-GT, दोनों का लक्ष्य है एक जैसा
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के पास आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है। ऐसे में दोनों ही टीमें कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा और जीटी के कप्तान हार्दिक पंड्या का लक्ष्य जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का होगा।

अहमदाबाद। आईपीएल के 16वें संस्करण में क्वालीफायर-2 मैच आज शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच हाईबोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा। बता दें कि मुंबई ने एसआरएच पर शानदार जीत के साथ प्लेआॅफ में एंट्री ली है। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जीटी से भिड़ेगी। जीटी इस सीजन में 14 मैचों में से दस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि एमआई ने 14 में से आठ मैच जीते और पॉइंट्स टैली में चौथे स्थान पर है।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के पास आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है। ऐसे में दोनों ही टीमें कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा और जीटी के कप्तान हार्दिक पंड्या का लक्ष्य जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का होगा। मुंबई के लिए सूर्यकुमार, ईशान किशन, पीयूष चावला और बेहरेनडॉर्फ फाइनल का टिकट दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले का टिकट दिलाने में विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और राशिद खान अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आज सभी की निगाहें रहेंगी।
जीटी को क्वालीफायर-1 में सीएसके के हाथों करना पड़ा हार का सामना
यहां पर बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन जीटी को क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज फॉर्म में चल रही मुंबई से भिड़ने से पहले गुजरात को बल्लेबाजी विभाग में सुधार की जरूरत महसूस होगी। जबकि आकाश मधवाल और पीयूष चावला के साथ मुंबई का गेंदबाजी विभाग मजबूत स्थिति में और बल्लेबाजी भी अच्छी स्थिति में है। मुंबई आईपीएल में अपना छठा खिताब उठाने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज होने वाले हाईबोल्टेज मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की टक्कर गुजरात के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से देखने को मिल सकती है।
राशि के सामने रोहित और सूर्या के आंकड़ें हैं विपरीत
दरअसल, राशिद खान के सामने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आंकड़े विपरीत हैं। रोहित राशिद की गेंदों पर छह पारियों में चार बार आउट हुए हैं, लेकिन सूर्यकुमार ने गुजरात के इस स्पिनर के सामने आईपीएल में बिना आउट हुए 47 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। वहीं, गुजरात को अपने कप्तान हार्दिक से काफी उम्मीदें होंगी। आईपीएल 2023 में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने आठ पारियों में 40 के औसत से रन बनाए हैं, लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वह संघर्ष करते दिखे हैं। इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पांच पारियों में 11.4 की औसत से रन बनाए हैं।
सूर्या-ग्रीन की फॉर्म बनी बोनस
मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अब तक उन्हें अच्छी शुरूआत दी है। सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है। सूर्या ने गुजरात के ही खिलाफ आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया। ग्रीन भी हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाकर सही मौके पर फॉर्म में आए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। मुंबई ने इस सीजन में सबसे ज्यादा बार दो सौ या उससे ज्यादा के लक्ष्य को भी हासिल किया है। पीयूष चावला 21 विकेट लेकर इस सीजन में अपनी भूमिका को सही तरह से अंजाम दे रहे हैं।