गैजेट्स

Mi Band 6 भारत में 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च,कीमत भी बजट में

हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi India ने आखिरकार भारत में Mi Smart Band 6 लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का यह फिटनेस ट्रेकर पिछले साल लॉन्च किए Mi Band 5 का सक्सेसर है। बैंड में 1.56 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। Mi Smart Band 6 की शुरूआती कीमत 3,499 रुपए तय की गई है। ये नया फिटनेस ट्रैकर SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुआ है। Mi Band 6 की पहली सेल 30 अगस्त को Mi.com, Amazon India, Mi Home और अन्य रिटेल आउटलेट से आयोजित की जाएगी.. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से

Mi Smart Band 6: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Specifications and Features)
Mi Smart Band 6 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 1.56 इंच की फुल स्क्रीन एमोलेड टच डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 152×486 पिक्सल का है. इसकी स्क्रीन Mi Smart Band 5 की तुलना में काफी बड़ी है। इसमें 1.1 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Mi Smart Band 6 में 80 से अधिक कस्टमाइज बैंड फेस दिए गए हैं। जिनमें से यूजर्स अपनी पसंद के फेस का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा बैंड में फिटनेस ट्रैकर दिए गए हैं जो कि बिल्ट इन सेंसर के साथ आती है। इसमें 30 वर्कआउट टाइप दिए गए हैं जिसमें इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग फीचर्स मौजूद हैं।

कंपनी का दावा है कि बैंड में उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है। अन्य फीचर्स के तौर पर Mi Smart Band 6 में हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात है कि इसमें आपको stress monitoring फीचर भी मिलेगा जो कि महिलाओं को ध्यान में रखकर उपयोग किया गया है। इसके अलावा यह बैंड 5 ATM सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी अवरोधक बनाती है।

Mi Smart Band 6: कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Mi Smart Band 6 को भारतीय बाजार में 3,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 30 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा Mi.com और Mi Home stores से खरीदा जा सकता है। यह फिटनेस बैंड ब्लैक कलर स्ट्रेप में आती है। इसके अलावा स्ट्रेप तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, इसमें namely Blue, Light Green, Maroon और Orange कलर शामिल हैं। Mi Smart Band 6 के साथ यूजर्स को 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button