गैजेट्स

Mi 11 Lite और Mi Watch Revolve एक्टिव भारत में लॉन्च, जानें कीमत और इनके फीचर्स

Xiaomi आज भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट (Mi 11 Lite) और एमआई वॉच रिवॉल्व एक्टिव (Mi Watch Revolve Active) लॉन्च कर दिया है। यह वॉच ​पिछले साल लॉन्च हुई Mi Watch Revolve का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टवॉच में सबसे खास फीचर के तौर पर SpO2 सेंसर दिया गया है, जो​ कि यूजर के ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (blood oxygen saturation) पर नजर रखेगा। इसके अलावा यह पहले के मुकाबले वजन में हल्की भी है, वॉच का वजन 32 ग्राम है। इसमें 117 स्पोर्ट्स मोड्स और 14 दिनों की बैटरी लाइफ दी गई है। Mi 11 lite को यूरोप में इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा चुका है, और अब इसे भारत में पेश किया है । यह फोन दो वेरियंट- 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत EUR 299 ( 26,000 रुपये) रखी गई, जो कि इसके 6GB+64GB स्टोरेज के लिए है।

Mi 11 Lite के स्पेसिफिकेशंस (specifications)
इस फोन को यूरोप में 5जी और 4जी वेरिएंट में मार्च में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इसका 4जी वेरिएंट पेश किया है। मी 11 लाइट 4जी फोन में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस आता है, जिसके साथ 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।

Mi 11 Lite कैमरा (camera)
फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का टेलीमौक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग (Selfie & Video Calling) के लिए फोन में भी आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Mi 11 Lite कनेक्टिविटी ,बैटरी(connectivity, battery)
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Mi 11 lite में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। मी 11 लाइट फोन की बैटरी 4,250 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Mi 11 Lite की कीमत (price)
कीमत की बात करें तो Mi 11 lite को यूरोप में लॉन्च हुए फोन की कीमत में ही इसे भारतीय बाज़ार में पेश किया जा सकता है. फोन की शुरुआती कीमत EUR 299 ( 26,000 रुपये) रखी गई, जो कि इसके 6GB+64GB स्टोरेज के लिए है। शियोमी ने कंफर्म किया है कि Mi 11 lite फ्लिपकार्ट और Mi.कॉम पर उपलब्ध कराए जाएंगे. फोन को Jazz ब्लू, Tuscany कोरल, और Vinyl ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ Mi Watch Revolve Active को अमेज़न इंडिया, mi.com, Mi होम स्टोर, और बाकी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Mi Watch Revolve Active की कीमत(price)
नई Mi Watch Revolve Active की कीमत 9,999 रुपये है और इसकी बिक्री 25 जून से अमेजन,  Mi.com, Mi होम और रिटेल स्टोर से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही  है।

Mi Watch Revolve Active के फीचर्स (Features)
डिजाइन के मामले में नई वॉच Mi Watch Revolve जैसी है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप (silicone strap) दिया गया है। इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर है। साथ ही इस वॉच में स्लीप मॉनिटर, हर्ट रेट मॉनिटर और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर भी है। इस वॉच में VO2 Max सेंसर है जो कि वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देता है। इस वॉच में इन-बिल्ट जीपीएस है और 117 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें स्विमिंग, योग आदि शामिल हैं। Mi Watch Revolve Active 5ATM की रेटिंग के साथ आती है। इसमें 12nm प्रोसेस Airoha GPS चिप है जो कि GPS, GLONASS, Galileo और BDS को सपोर्ट करती है।

इस वॉच में 1.39 इंच की अलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूश 454×454 पिक्स्ल है और ब्राइटनेस 450 निट्स है। वॉच का वजनन 32 ग्राम है और चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक पॉड है। इसमें 420mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button