प्रमुख खबरें

रिपोर्ट: पहली छमाही में विलय-अधिग्रहण का सौंदा 44% बढ़कर 49.34 अरब डॉलर पर

प्रमुख खबरें : मुंबई। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) से सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद 2021 की पहली छमाही (first half) में विलय एवं अधिग्रहण सौदों (Merger & Acquisition Deals) में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। उद्योग की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 की पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 44 प्रतिशत बढ़कर 49.34 अरब डॉलर ($49.34 billion) पर पहुंच गए। 2020 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 34.3 अरब डॉलर रहा था।

एलएसई समूह की इकाई रिफिनिटव के आंकड़ों के अनुसार (According to data from Refinitv, a unit of LSE Group) , इस दौरान विलय एवं अधिग्रहण सौदों की संख्या पांच प्रतिशत बढक़र 730 पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 693 रही थी। कुल सौदों में सीमापार विलय एवं अधिग्रहण का आंकड़ा 210 सौदों में 21.73 अरब डॉलर रहा। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 195 सौदों में 16.02 अरब डॉलर का रहा था।

वैश्विक स्तर पर विलय एवं अधिग्रहण सौदों का आंकड़ा लगातार चौथी तिमाही (fourth quarter) में 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। वैश्विक स्तर पर पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे रिकॉर्ड 132 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,800 अरब डॉलर पर पहुंच गए। इनमें से 10 अरब डॉलर के सौदों में 94 प्रतिशत तथा एक से पांच अरब डॉलर के सौदों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

अमेरिका (America) के विलय एवं अधिग्रहण सौदे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 264 प्रतिशत बढ़कर 1,400 अरब डॉलर पर पहुंच गए। यूरोपीय सौदे (european deals) 33 प्रतिशत बढ़कर 556 अरब डॉलर और एशिया प्रशांत के 83 प्रतिशत बढ़कर 551.6 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button