ताज़ा ख़बर

पुतिन के जंग के ऐलान से सहमा बाजार: सेंसेक्स में 1430 आंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी भी हुआ धराशाई

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ आज अल सुबह जंग का ऐलान (declaration of war) कर दिया। जंग की आशंका से पहले ही सहमे बाजार को तगड़ा झटका लगा और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट (Share Market) बिखर गया। सेंसेक्स (Sensex) ने 1850 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत की। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (National Stock Exchange’s Nifty) पर भी युद्ध का असर दिखाई दे रहा है और यह 414 अंकों की भारी गिरावट के साथ 16,648 के निचले स्तर पर खुला।

फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का ये सूचकांक 1430 अंक की गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आकर 55,802 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार प्री-ओपन सेशन (pre-open session) में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है। प्री-ओपन सेशन में BSE  सेंसेक्स अब 1814.65 अंक या 3.17% टूटकर 55,417.41 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी अब 516.85 अंकों का गोता लगाकर 16,546.40 के स्तर पर आ गया है। अगर एमसीएक्स पर सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सोना 1175 रुपये उछल कर 51554 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 65824 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।





इन कंपनियों के गिरे शेयर
टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, डॉ. रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयरों में तीन फीसदी तक की गिरावट आई है। जबकि, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले, सनफार्मा और एनटीपवीसी के शेयर में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

लगातार गिर रहा है बाजार
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरूआत तो की, लेकिन शाम होते होते सारी तेजी हवा हो गई थी। दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहे थे। जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) गिरकर 57,232.06 अंक पर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,063.25 अंक पर रहा था। इस तरह लगातार छठे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button