Meizu ने अपनी नई स्मार्टवॉच Meizu Watch को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को Flyme OS पर डेवलप की है। आप इस स्मार्टवॉच की बॉडी को स्ट्रैप से अलग कर किसी भी C-टाइप पोर्ट वाले चार्जर की मदद से चार्ज कर सकते हैं।
चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी (Chinese smartphone company) Meizu ने अपनी नई स्मार्टवॉच Meizu Watch को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टवॉच बाकि स्मार्टवॉच से थोड़ी सी अलग है। इस वॉच की खासियत इसमें मौजूद eSIM सपोर्ट है। ई-सिम सपोर्ट वाली इस स्मार्टवॉच से आप कॉल और मेसेज (call and message) समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन (snapdragon) 4100 वियर है, जो स्मार्टवॉच के लिए क्वालकॉम चिप (qualcomm chip) है। ऐसे में Meizu की यह स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए काफी पॉपुलर हो सकती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच को आप सिर्फ 15 मिनट चार्ज कर के इस स्मार्टवॉच को पुरे दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। फुल चार्ज होने पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देती है । तो आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के सभी खास फीचर्स और कीमत के बारे में….
Meizu वॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Specifications and features)
Meizu वॉच की मोटाई 12.97mm है। फ्लोरो-रबर स्ट्रैप (fluoro-rubber strap) के साथ इसका वजन 69 ग्राम है। यह वॉच 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जिसको 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित किया जाता है। स्क्रीन का पिक्सल रेजोल्यूशन 368 x 448 है। स्मार्टवॉच में एक फिजिकल बटन (physical button) भी है जिसको यूज कर आप इसके अलग-अलग फीचर्स तक पहंच सकते हैं। Meizu वॉच Flyme OS पर चलती है।
Meizu वॉच में 420mAh की बैटरी (battery) लगी है, इसे सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज (15 minutes charge) करने के बाद यह वॉच पूरे दिन चल जाएगी।
Meizu Watch इनडोर/आउटडोर रनिंग (indoor/outdoor running) , वॉकिंग, एलिप्टिकल ट्रेनर (Elliptical Trainer) , इंडोर/आउटडोर साइकलिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉलिंग, रोइंग मशीन, क्लाइंबिंग, स्किपिंग रोप और फ्री ट्रेनिंग जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकती है। इसके साथ ही यह ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग (Oxygen Monitoring) , हार्ट रेट (heart rate) को भी मॉनिटर करती है। ट्रैकिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीपिंग ट्रैकिंग, ब्रीदिंग ट्रेनिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी इसमें मौजूद हैं।
बहुत ज्यादा नहीं है कीमत
Meizu Watch को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और जल्द ही इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इसकी कीमत फिलहाल 1,499 युआन (1,499 yuan) यानी करीब 17,117 रुपये (Rs 17,117) है। Meizu वॉच क Black और Azure कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है । भारत जैसे देशों के लिए Meizu वॉच प्रीमियम स्मार्टवॉच सेगमेंट की होगी और इसकी एप्पल, सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनी की डिवाइस से मु्काबला होगा।