संसद घेरने पर अड़े किसान: दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक रही बेनतीजा, आज फिर होगी मंत्रणा

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। संसद (Parliament) का मानसून सत्र (monsoon session) आज से शुरू हो रहा है। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) से नाराज किसानों ने 22 जुलाई से संसद भवन घेरने (encircle the parliament building) का ऐलान किया है। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मानमनौब्बल में जुट गई है। किसानों के संसद भवन घेराव की घोषणा के बाद किसानों (farmers) और पुलिस अधिकारियों के धरना स्थल पर मंत्रणा भी हुई, लेकिन यह मंत्रणा बिना नतीजे के ही खत्म हो गई है। किसान अपनी जिद से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। किसानों को मनाने आज एक बार बैठक होगी।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किसानों के सीमित संख्या में आने का प्रस्ताव दिया गया है। अगर किसान पुलिस की बात से सहमत हो जाते हैं तो उन्हें जंतर-मंतर (Jantar Mantar) तक आने देने के लिए पुलिस विचार कर सकती है। दिल्ली पुलिस कोरोना नियमों (corona rules) के के पालन के साथ-साथ VVIP इलाके के सुरक्षा के लिहाज से कोई भी चूक करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर राजधानी के सभी बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नई दिल्ली की ओर आने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे नई दिल्ली रेंज के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह (Jaspal Singh, Joint Commissioner, New Delhi Range) और बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन (Deputy Commissioner of Police Rajeev Ranjan) व अन्य अधिकारी बैठक के लिए सिंघु बॉर्डर (singhu border) के पास एक बैंक्वट हॉल पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) की ओर से नौ सदस्यों की टीम ने पुलिस से बातचीत की। किसानों का कहना था कि उनका धरना-प्रदर्शन का कोई विचार नहीं है। रोज अलग-अलग राज्यों से आए करीब 200 किसान जाकर संसद लगाएंगे और कृषि कानून वापस लेने का दबाव बनाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, किसानों ने जिद न छोड़ी तो पुलिस की ओर से कहा गया कि दिल्ली जाने के लिए उनकी संख्या सीमित होनी चाहिए। इसके आश्वासन पर दिल्ली पुलिस किसानों को नई दिल्ली आने देने पर विचार कर सकती है। करीब एक घंटा चली बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई।
संसद भवन के साथ नई दिल्ली जिले में सुरक्षा बढ़ी
किसानों के नई दिल्ली आने के आह्वान के बाद से ही दिल्ली पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है। संसद भवन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। राजधानी के सभी बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। नई दिल्ली जिले के एंट्री प्वाइंट पर मॉक ड्रिल (mock drill) का आयोजन किया गया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान रोक के बावजूद किसानों के नई दिल्ली की ओर कूच करने की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया।
उधर, पूरे संसद सत्र के दौरान नई दिल्ली जिले के सात मेट्रो स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है। जरूरत पड़ने पर इन स्टेशनों को तत्काल बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को किसानों के उपद्रव के बाद से दिल्ली पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।