इंदौर

इंदौर में राहत से पहले आज बैठक: बाजार खोलने को लेकर फिर होगा मंथन, कल नहीं बनी थी सहमति

इंदौर। इंदौर (Indore) में कल एक जून से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर आज आज दोपहर आपदा प्रबंधन समूह (Disaster management group) की बैठक होगी। बैठक में बनी सहमति का प्रस्ताव राज्य सरकार (state government) के पास भेजा जाएगा। बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि खेती किसानी (Farming) से संबंधित दुकानें और किराना दुकानों (Grocery stores) का समय बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। कम भीड़-भाड़ वाली जगहों आफिसों को खोलने की छूट दी जा सकती है। पहले चरण में किन-किन बाजार में रियायतें दी जाएं इस पर मंथन चल रह है।

इससे पहले, रविवार देर रात तक चली बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी (Shanka Lalwani), प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi silawat) के साथ कलेक्टर मनीष सिंह (Manidh singh) समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्णय आपदा प्रबंधन समिति करेगी।





मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (shivraj Singh Chauhan) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन जिलों में संक्रमण की दर (Infection rate) 5 प्रतिशत या उससे कम होगी वहां कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) और वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) में कई रियायतें दी जाएंगी। इंदौर में अभी संक्रमण की दर 6 प्रतिशत पर है। माना जा रहा है कि दो-चार दिनों में यह 5 प्रतिशत तक आ सकती है। इसी को लेकर इंदौर में कुछ रियायतें दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि इसका फैसला मंगलवार दोपहर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ही करेगी।

इन प्रस्तावों पर हो रहा विचार

  • खेरची किराना दुकानें और फल-सब्जी शाम तक या फिर दोपहर 12 बजे तक ही खुले रखने की छूट दी जा सकती है
  • थोक किराना बाजार के लिए दिन तय होंगे। उसी हिसाब से खुलेंगे।
  • आटा चक्की, पशु आहार दुकान, कृषि से जुड़ी दुकानों को छूट।
  • सीधे गोदामों से भी फोन पर आर्डर लेकर सप्लाय छूट देने पर विचार।
  • ई कॉमर्स एक्टिविटी को छूट पर विचार।
  • रियल एस्टेट सेक्टर गतिविधियों को शुरू किया जाएगा और इससे जुड़े सेक्टर को सप्ताह में दो दिन छूट संभव।
  • सरकारी कार्यालय खुलेंगे, निजी कार्यालयों को कम ही छूट मिलेगी।
  • मैकेनिक, प्लम्बर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे काम के लिए छूट।
  • मोटरपार्ट्स, इलेक्ट्रिक आयटम व अन्य सामग्री की दुकानों को प्रतिबंधों के साथ छूट।
  • कुछ दिन अनलॉक का असर देखने के बाद अधिक राहत देंगे।
  • मैकेनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन को काम की छूट मिलेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button