खेल

आकाश चोपड़ा की राय: इंग्लैंड में रोहित शर्मा के साथ मयंक करें पारी का आगाज

खेल : नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल (world test champion final) के महामुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों में मिली कारारी हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को अपने प्रशंसकों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच (historic test match) में टीम इंडिया के टीम चयन को लेकर काफी बहस हुई है। इस बीच अब भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five match test series) का आगाज 4 अगस्त से होना है। इससे पहले भारतीय टीम अपने परिवार के साथ दौरे पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Former cricketer and famous Hindi commentator Aakash Chopra) के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुभमन से पारी का आगाज कराने का फैसला सही था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी का आगाज नहीं करते तो ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) से पारी की शुरुआत करानी चाहिए।





आकाश चोपड़ा कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट (opening test) में भी प्लेइंग II में शामिल किया ही जाना चाहिए। शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदम सही कॉम्बिनेशन हैं।’ आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘यह भारत के लिए काम नहीं किया, लेकिन जब भी पीछे मुड़कर आप देखते हैं, तो चीजें अलग दिखती हैं, लेकिन अब समय आगे देखने का है।’

उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल और रोहित शर्मा एकदम सही कॉम्बिनेशन थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित और शुभमन ही सही कॉम्बिनेशन होंगे। टीम ने जो किया मैं उनके साथ हूं इस मामले में।’ आकाश ने साथ ही कहा कि अगर शुभमन नहीं खेलते हैं, तो ऐसे में मयंक अग्रवाल आप्शन होंगे, केएल राहुल नहीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button