ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, एक दिन में सबसे ज्यादा 412,618 नए मामले, 3982 मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) की खतरनाक रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों (Corona cases) ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कोरोना मरीजों और कोविड (Covid) से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर राज्यों में पाबंदियां (Restrictions) लागू हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट के बाद गुरुवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 4.12 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड (New record) बनाया। पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई। पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा, 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख और 17 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के केस हर दिन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं।





महाराष्ट्र में कोरोना 57 हजार पार
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं 920 लोगों की जान गई है। सबसे बुरा हाल मुंबई का है। मुंबई में 3879 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है। वहीं नागपुर (Nagpur) में भी मौत की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां 24 घंटे में 82 लोगों की जान गई है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने जिंता जताई है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है और आगे की तैयारियों पर मंथन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के बीड में टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। टीकाकरण कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। तभी कुछ युवकों का पुलिस के साथ विवाद हुआ। आरोप है कि बीड के पुलिस उपाधीक्षक को कुछ युवकों ने पीट दिया। मामला सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया। जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं में हलचल मच गई।

दिल्ली के लिए आज अहम दिन
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20960 मामले सामने आए हैं। वहीं 311 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आॅक्सीजन किल्लत (Oxygen shortage) को लेकर आज का दिन काफी अहम है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार (central government) को आज सुबह 10।30 बजे तक का वक्त दिया है जिसमें केंद्र को ये बताना होगा कि राजधानी में हर रोज 700 मीट्रिक टन आॅक्सीजन (700 mt of oxygen) की आपूर्ति कैसे होगी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि मुंबई मॉडल से सीखकर दिल्ली को पूरा आॅक्सीजन देने की कोशिश कीजिए।





गुरुग्राम में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एम्बुलेंस ड्राइवर हड़ताल (Ambulance driver strike) पर चले गए है जिसके बाद मरीजों के तीमारदारो में अफरातफरी का माहौल है। मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए या मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए एम्बुलेंस की किल्ल्त है। लोगों को निजी वाहनों की मदद लेनी पड़ रही है।

एमपी में 71 की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 24 घंटे में कोरोना के 12319 नये केस सामने आए हैं।जबकि 71 लोगों की मौत हुई है। वहीं बंगाल में भी अब रैलियों का साइड इफेक्ट (Rallies side effects) देखने को मिल रहा है।। जहां 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 103 के पार पहुंच गया है।उत्तराखंड (Uttrakhand) में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। साढे सात हजार नए पॉजिटिव आए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 127 है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button