ताज़ा ख़बर

कोरोना के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त: एक दिन में सबसे ज्यादा मिले 2.74 लाख नए मरीज, एक्टिव केस 19 लाख के पार

  • बीते 24 घंटे में संक्रमण से 1,619 से अधिक लोगों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर(Second wave) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती संक्रमण की रफ्तार और कोरोना (Corona) से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी ने दहशत पैदा कर दी है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज (Corona patient) मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की जिंदगी इस संक्रमण ने लील ली। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर (Ramdesvir) और आॅक्सीजन (Oxygen) की किल्लत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।





अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,44,178 कोरोना मरीज स्वस्थ (Patient healthy) होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,29,53,821 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 19,29,329 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सर्वाधिक भारत में है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बाजार में दहशत: सेंसेक्स में 1427 अंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी भी धड़ाम

टीकाकरण: 12.26 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण (Vaccination) अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। इसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) लगाई जा रही है। देश में अब तक 12,26,22,590 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 12,29,976 लोगों को रविवार को कोविड टीका लगाया गया है।

26.78 करोड़ लोगों की हुई कोविड जांच
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए कोरोना की जांच में तेजी लाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में रविवार शाम तक 26,78,94,549 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 13,56,133 नमूनों की जांच कल यानी रविवार को की गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button