ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र विधानसभा में भारी हंगामा, 12 बीजेपी विधायक एक साल के लिए निलंबित

ताजा खबर: मुंबई। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) सहित अन्य मुद्दों पर महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। विधानभवन की सीढ़ियों पर बैठकर भाजपा विधायक (bjp mla) लगातार नारेबाजी करते रहे और करीब आधे घंटे बाद सदन में दाखिल हुए। सदन में भी भाजपा विधायकों की नारेबाजी जारी रही।

एक मौका ऐसा आया जब वे कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष भास्कर जाधव (Bhaskar Jadhav) के सामने सत्तापक्ष के कुछ विधायकों से भिड़ गए। मामला इस कदर बढ़ा कि मौके पर मार्शल (marshal) को बुलाना पड़ा।

आरोप है कि इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ धक्कामुक्की भी की। इस घटना को लेकर भास्कर जाधव ने सदन में नाराजगी जताई और संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब (Anil Parab) ने 12 भाजपा विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव (motion to suspend) पेश किया। यह प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया और बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

दो दिवसीय मॉनसूत्र सत्र (monsoon session) में पहले भाजपा विधायकों ने निकाय चुनावों में आरक्षण, विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव जल्द करवाने, एमपीएससी परीक्षा के लिए समिति गठित करने, मराठा आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया।

ये सस्पेंड हुए विधायक
जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है उनमें पराग अलवानी (Parag Alwani), राम सतपुते (Ram Satpute), संजय कुटे (Sanjay Kute), आशीष शेलार (Ashish Shelar), अभिमन्यु पवार (Abhimanyu Pawar), गिरीश महाजन (Girish Mahajan), अतुल भटकलकर (Atul Bhatkalkar), शिरीष पिंगले (Shirish Pingle), जयकुमार रावल (Jaykumar Rawal), योगेश सागर (Yogesh Sagar), नारायण कुचे (Narayan Kuche) और कीर्तिकुमार भंगड़िया (Kirtikumar Bhangadiya) शामिल हैं।

मानसून सत्र में सरकार इस बार कुल तीन प्रस्ताव लाने जा रही है। इसमें कृषि कानूनों का विरोध, मराठा आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र के हस्तक्षेप और राजनीति में ओबीसी का आरक्षण (OBC reservation) शामिल है।

एमपीएससी के लिए गठित होगी समिति
मॉनसून सत्र से ठीक पहले पुणे के एक युवक के आत्महत्या (suicide) किए जाने से महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्वप्निल लोनकर (Swapnil Lonkar) नाम के युवक ने दो साल पहले महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन अभी तक इंटरव्यू और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। हताशा में उसने आत्महत्या कर ली। इस परीक्षा को लेकर राज्य सरकार अब एक समिति (committee) गठित  करने वाली है। यह एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button