ताज़ा ख़बर

देश में बेकाबू कोरोना: महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्य दे रहे टेंशन

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिले 28 नए मामले, 139 ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता नहीं दिखा रहा है। देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ रहे मरीजों के कारण कई राज्यों में कोविड 19 की वजह से पाबंदियां लगा दी गई हैं। कोरोना का सबसे ज्यादाद कहर महाराष्ट्र पर टूटा है। हालांकि, महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर बीते कुछ दिनों की तुलना में लगाम लगी है। लेकिन तब भी महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में करीब 28 हजार नए केस आए हैं। जबकि कोरोना के चलते 139 लोगों की मौत हुई है। अकेले मुंबई में कोरोना के 4,760 नए मामले आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 27,918 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले दो दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

महाराष्ट्र में जांच की संख्या घटी
महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या में कमी संभवत: कम संख्या में जांच किए जाने के चलते आई है। मंगलवार को 1,29,876 नमूनों की जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 1,36,848 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण से और 139 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,422 पहुंच गई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कुल 23,820 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह, इस रोग से उबरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 23,77,127 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में अभी 3,40,542 उपचाराधीन मरीज हैं।

उत्तराखंड में नियम सख्त
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक अप्रैल से देश के कई राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ये रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। जिन राज्यों के लोगों को रिपोर्ट दिखाने का निर्देश है उनमें महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे वो राज्य शामिल हैं, जहां कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।





दिल्ली में 4 की मौत
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,60,611 हो गई है। इसके अलावा 4 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,016 तक पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत है। संक्रमण के कम मामले इसलिए आए हैं क्योंकि सोमवार को होली के चलते जांचें भी कम हुईं। अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,429 है, जो सोमवार को 7,545 थी।

यह भी पढ़ें:  भोपाल में मौतों के आंकड़े ने डराया: सात महीने बाद एक दिन में 18 मौतें, श्मशानों में नहीं बची जगह

तमिलनाडु और केरल में रफ्तार तेज
दक्षिण के राज्य तमिलनाडु और केरल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के 2342 मामले सामने आए। राजधानी चेन्नई में ही कोरोना के 874 केस मिले। वहीं केरल में करोना संक्रमण के 2300 से ज्यादा केस आए और कोरोना से 16 लोगों की जान गई।

छत्तीसगढ़ में और 3108 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 3108 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,44,624 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 29 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3,44,624 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 3,18,436 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में 22,057 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4131 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 665 नए केस
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नए मामले आने के साथ ही राज्य में मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,243 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8155 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 3,21,275 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक संक्रमण से 2,813 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।





मध्य प्रदेश में 2173 नए मामले
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 10 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,977 हो गई है। प्रदेश में कुल 2,93,179 संक्रमितों में से अब तक 2,73,168 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 16,034 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्लैक ड्रेस में चाहिए परफेक्ट लुक तो इस एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ!