खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आज से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आज से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये सीरीज इसलिए और खास हो जाती है। क्योकि इसी साल भारत की सरजमीं पर ही वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। तीन मैचों की इस सरीजी का पहला मुकाबला आज भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा छुट्टी लेकर किसी काम से घर गए हैं। जिसकी वजह से वह पहला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या इस मैच में कप्तानी करेंगे। हालाकि रोहित शर्मा आखिरी दो मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वही इस के अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। वानखेड़े के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी शानदार है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी नहीं होंगे। हालांकि, वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

कई रिकॉर्ड दांव पर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 9 शतक जड़े हैं। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम 8-8 शतक हैं। तीन वनडे में से रोहित पहला वनडे नहीं खेलेंगे। हालांकि, अगले दो वनडे में उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा चांस है। वही भारतीय वनडे टीम के 23 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल फॉर्म में नजर आ रहे है। गिल ने 2023 की शुरुआत शानदार रूप से की है। गिल महज तीन महीने से भी कम समय में 4 शतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं। दोहरा शतक वनडे में निकला। वहीं, 2 और शतक वनडे में आए और एक टी-20 और एक टेस्ट में। इस साल अब तक वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 14 मैच में 923 रन हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में महज तीन महीनों में ही 1,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने साल 2005 में तीनों फॉर्मेट को मिला कर 2,833 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 15 अर्धशतक जड़े।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…