ताज़ा ख़बरविदेश

मस्जिद में हुए बम धमाके में 28 की मौत,150 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के पेशावर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में बम धमाके से अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

ताजा खबर : पाकिस्तान के पेशावर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में बम धमाके से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। धमाका इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। घायल लोग मदद के लिए चीखने लगे। जिन्हें पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इस बम धमाके में 28 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, तो वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हुए है।

धमाके के बाद इलाके को किया सील

बम धमाका दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ। धमाके के वक्त मस्जिद में लोगों की भीड़ थी। बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए हुए थे। धमाके के बाद मस्जिद के आसपास के इलाके में आपातकाल लगा दिया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है।

धमाके की चपेट में आकर 70 लोग घायल
बम धमाके की चपेट में आकर 70 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि 70 घायलों को अस्पताल लाया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सिर्फ एम्बुलेंस को इलाके में जाने की अनुमति है।

मलबे में दबे हो सकते हैं लोग
पेशावर के पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और सेना के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मस्जिद में बम लगाया गया था या यह आत्मघाती हमला था। दूसरी ओर रेड जोन की ओर जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है।

बता दें कि पिछले साल भी पेशावर में इसी तरह का भीषण बम ब्लास्ट हुआ था। कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती बम धमाके में 63 लोगों की मौत हो गई थी।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…