मध्यप्रदेश

किराना सामान: कई नंबर गलत तो कई फेल, लोग परेशान

  • नगर निगम के जारी नंबर, कई नंबरों पर कहा हम नहीं करते डिलेवरी

भोपाल। अचानक शहर में लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण कई लोग किराना सहित अन्य जरूरी सामान नहीं खरीद पाए थे। लेकिन उन्हें इस बाद का संतोष था कि नगर निगम (municipal Corporation) ने सामान घर मंगवाने के लिए 27 एजेंसियों (Agency) की जो लिस्ट जारी की है, उनमें से किसी को फोन कर सामान मंगवा लेंगे। त्रिलंगा में रहने वाली देवीना बताती है की दो दिन बाद जब घर का सामान पूरी तरह खत्म हो गया, तो उन्होंने चार अलग-अलग नंबरों पर संपर्क किया। इनमें से दो जियो मार्ट (JIYO MART)और आपूति (Aapurti ) के फोन नंबर बंद मिले। वहीं मेघदूत ट्रेडर्स (Meghdoot traders) पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। उड़ान ट्रेडर्स (Udaan traders) पर फोन तो लगा, लेकिन उन्होंने कहा कि हम होम डिलेवरी नहीं करते। नगर निगम ने हमारा नंबर क्यों दे दिया, हमें पता नहीं। इनके तरह ऐसे कई लोग हैं, जो रोजाना इन नंबरों पर फोन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जरूरत के सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और वह परेशान हैं। श्यामला हिल्स निवासी फैजान ने बताया कि उन्होंने सामान के लिए उड़ान एक्सप्रेस मालवीय नगर का नंबर लगाया। वहां से बताया गया कि हम होम डिलेवरी (Home delivery) नहीं दे सकते हैं। हम थोक व्यापारियों को ही सामान की सप्लाई करते हैं। हमारा नाम और नंबर गलती से इस लिस्ट में डाल दिया गया है।





कम सामान लेने वाले लोग परेशान
लॉकडाउन से सर्वाधिक परेशानी उन लोगों को है, जिन्हें दो से पांच सौ का सामान खरीदना होता है। ऑन लाइन सामान मंगाने के लिए बिग बास्केट से कम से कम 1200 रुपए का सामान लेना जरूरी है। वहीं ऑन डोर (ON DOOR) पर 500 और डीमार्ट (D MART )पर 1000 रुपए का सामान लेना जरूरी है। अगर इससे कम सामान लेते हैं, तो इस पर शिपिंग चार्ज जोड़ा जा रहा है। वहीं इन दिनों ऑन लाइन में 2-3 दिन की वेटिंग भी चल रही है। इस बारे में निगम अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होने का व्यस्तता का हवाला दे कर फोन रख दिया ।





किस नंबर पर क्या जवाब मिला
-बिग बास्केट: इसके मोबाइल नंबर 9584903360 पर बताया गया कि आॅनलाइन ऐप डाउनलोड कर कम से कम 1200 रुपए का सामान आॅर्डर करें, नहीं तो शिपिंग चार्ज लगेगा।
-डीमार्ट: मोबाइल नंबर 8978300407 पर संपर्क करने पर बताया गया कि हम सिर्फ मेंबरशिप वालों को सामान देते है। हमारा नंबर इस लिस्ट में डालना उचित नहीं।
-मेघदूत ट्रेडर्स: मोबाइल नंबर 7415000000 पर कॉल करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
-जियो मार्ट: मोबाइल नंबर 7000370003 बंद मिला।
-उड़ान: 9958790404 पर संपर्क करने पर बताया गया कि हम होम डिलेवरी नहीं देते।
-आपूर्ति: मोबाइल नंबर 9893050786 बंद मिला।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button