ताज़ा ख़बर

विस सत्र से पहले फिर आमने-सामने ममता और धनखड़, सदन में टूटेगी यह परंपरा

ताजा खबर : कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नई सरकार (new government in west bengal) के गठन होने के बाद आज शुक्रवार से विधानसभा का बजट सत्र (budget session of the assembly) शुरू होने जा रहा है। सत्र के शुरूआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) के बीच तनातनी और बढ़ने की आशंका दिख रही है। बजट सत्र से पहले राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s Address) की परंपरा रही है, लेकिन बंगाल की विधानसभा में इस बार ऐसा नहीं होगा। राज्यपाल धनखड़ ने अपने इरादे पहले ही जता दिए हैं कि सरकार द्वारा लिखी गई चीजों को विधानसभा के अंदर नहीं पढ़ेंगे।

पा्रंपरा के अनुरूप विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है और राज्यपाल सदन में इसे पढ़ते हैं। आमतौर पर अभिभाषण में सरकार के कामकाज की उपलब्धियां और आने वाली योजनाओं का खाका होता है, लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ कई मौकों पर ममता सरकार (Mamata government) के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं।





सीएम ममता और राज्यपाल आमने-सामने
गौरतलब है कि बंगाल चुनाव (Bengal elections) में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद पार्टी से कई नेताओं का मोहभंग शुरू हो गया है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (BJP National Vice President Mukul Roy) की TMC में घर वापसी हुई है, उसके बाद से भाजपा से टीएमसी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर ममता सरकार है। वहीं ममता बनर्जी भी भाजपा पर हमले करने का एक मौका नहीं छोड़ती। बीते दिनों सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी ()corrupt बताया था। जिसपर राज्यपाल ने खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button