प्रमुख खबरें

भाजपा को हराने विपक्ष को ये मन्त्र दिया ममता ने

नयी दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) (BJP) से मुकाबले के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आकर और मिलजुलकर काम करना चाहिए।
सुश्री बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों काे एकजुट हो जाना चाहिए और वह भाजपा से मुकाबले के लिए अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐसा मंच होना चाहिए जहां सब मिलकर काम कर सकें। यह पूछे जाने पर कि क्या वह विपक्ष का नेतृत्व करेंगी, उन्होंने कहा,“ हम कोई राजनीतिक भविष्य वक्ता नहीं हैं। यह स्थितियों पर निर्भर करता है, यदि कोई और नेतृत्व करता हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है।”

मुलाकात की सोनिया गांधी से भी

 ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि ममता ने सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

ममता ने इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ(Kamal Nath), अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) से मुलाकात की थी।

कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव (General Elections of 2024) से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी का विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद यह पहला दिल्ली दौरा है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें