प्रमुख खबरें

काबू पर आया कोरोना: महाराष्ट्र में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्स

प्रमुख खबरें : मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के काबू आते ही अब राज्य सरकार ने लगाई गई पाबंदियों में छूट देनी शुरू कर दी है। कोविड-19 टास्क फोर्स (covid-19 task force) से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने अब 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इस तरह की राहत राज्य के 25 जिलों में दी जाएगी। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि प्रतिबंध हटाने की घोषणा कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई लोकल ट्रेनों में आम लोगों के सफर करने को लेकर रेलवे अधिकारियों से सरकार जल्द चर्चा करेगी। दरअसल, ट्रेनों में उन्हीं लोगों को सफर की इजाजत देने की मांग की जा रही है, जो वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके हैं। हालांकि, सरकार अन्य लोगों के लिए भी ट्रेनों की सर्विस शुरू करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की जांच बड़ी चुनौती बन सकती है।





पिछले 24 घंटे में मिले सात हजार से ज्यादा नए मामले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के 7,242 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, 190 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। राज्य में संक्रमण के कुल मामले अब 6,290,156 हो चुके हैं और 132,335 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस वक्त 78,562 मामले सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 190,182 सैंपल लिए गए। यहां पॉजिटिविटी रेट अब 3.8 फीसदी हो चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button