हेल्थ

उड़द की दाल करे 1 दिन में कमाल, चेहरे को संवारने के लिए करें इसका इस्तेमाल

आप चाहे कितने ही कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधनों (Artificial cosmetics) का प्रयोग करें, पर जो बात प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधनों (Natural cosmetics) में है वह बात उनमें कहाँ। प्राकृतिक प्रसाधनों की बात आई है तो क्या आप जानते हैं कि उड़द सेहत को ही नहीं (Not only health) बल्कि सौंदर्य को निखारने में भी काफी मदद करती है। और यह आपको बड़े ही आराम से अपने किचन में मिल जाएगी ।चेहरे की चमक बरकरार रहे इसके लिए आप उड़द की दाल का फेस पैक यूज कर सकती हैं। इसके प्रयोग से सनटैनिंग, दाग धब्‍बों और मुंहासों (Suntaning, stain spots and pimples) से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। यहां जानिए कि उड़द की दाल सुंदरता के लिए भी कितनी फायदेमंद है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए (For glowing skin)
चेहरे की स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप आधा कप उड़द की दाल को रात भर पानी में भिगो कर रख दें। सुबह इसको धोकर पानी से अलग कर लें। इसमें चार बादाम, तीन चम्मच दूध और दो चम्मच गुलाब जल (rose water) मिला लें। इन सबको साथ में बारीक पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. इसको बीस मिनट तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

मुहांसों से निजात पाने के लिए (To get rid of acne)
मुहांसो से निजात पाने के लिए आप आधा कप उड़द दाल को रात में भिगोकर रख दें। सुबह पानी से अलग करके इसको बारीक़ पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच ग्लिसरीन (Glycerin) मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर फेस पैक की तरह से लगाएं. बीस मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और इसके बाद चेहरा धो लें।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए (To remove blackheads)
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप आधा कप उड़द की दाल को रात में पानी में भिगो दें। इसके साथ ही पांच बादाम भी भिगो दें। सुबह इसको धोकर पानी से अलग कर लें. दाल और बादाम को थोड़ा सा दूध मिलाकर साथ में बारीक पीस लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। बीस मिनट तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button