खाना खजाना

घर में बनाएं पारंपरिक मावा गुजिया, ऐसे करें तैयार

दिवाली के त्यौहार पर बनने वाली पारंपरिक फूड डिशेस में से एक गुजिया (Gujiya) है।  गुजिया कई तरह से बनाईं जातीं है, मावा भरी गुजिया या मावा इलायची भरी गुजिया जिनके ऊपर चीनी की एक परत (gujiya dipped in sugar syrup) चढ़ी होती है। कोई इसके भरावन मे सूजी का इस्तेमाल करता है तो कोई मावा (Mawa) के साथ इसकी फिलिंग करता है। आज हम आपको मावा गुजिया बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इस गुजिया को बनाने के लिए मैदे से इसकी बाहरी परत तैयार की जाती है और भरावन के लिए मावे के साथ ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) का भी इस्तेमाल किया जाता है।

मावा गुजिया बनाने की सामग्री
मैदा – 2 कप
खोया – 1 कप
चीनी – 2 कप
घी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
बादाम कद्दूकस – 1 टी स्पून
पानी

मावा गुजिया बनाने की विधि
मावा गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा लें और उसे 1/4 कप घी और पानी की मदद से अच्छी तरह से गूंथ लें। इसके बाद लगभग आधा घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इस दौरान गुजिया में किए जाने वाले भरावन को बनाने की तैयारी में जुट जाएं. सबसे पहले मावा (खोया) को लें और उसे एक कड़ाही में हल्की आंच पर थोड़ी देर के लिए भून लें। जब मावे का रंग हल्का भूरा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब मावा पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसमें बादाम, इलायची पाउडर और एक कप चीनी मिला दें।
अब मैदे के गूंथे आटे की लोइयां बनाएं और उन्हें गोल बेल लें। इसके बाद आपके द्वारा तैयार किए गए भरावन को इसमें भर दें। अब बेली हुई लोइ के किनारों पर हल्का पानी लगाएं और उसे एक तरफ से उठाकर दूसरे छोर से मिलाएं और सभी तरफ से बंद कर दें। अब फैंसी कटर की मदद से गुजिया के किनारों को शेप दें। इस तरह एक-एक कर सारी गुजियां तैयार कर लें। इसके बाद एक कड़ाही लें और उसमें घी डालकर हल्की आंच पर गर्म करें। इसके बाद तैयार की गई हुई गुजिया को इसमें डालकर फ्राई करें। गुजिया को तब तक फ्राई करें जब तक कि उनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।

अब एक कड़ाही लें और उसमें एक कप चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें। जब चाशनी तैयार हो जाए तो उसमें तली हुई मावा गुजिया को डालकर अच्छे से डिप करें। इसके बाद गुजिया को प्लेट में रख दें जिससे चाशनी सूख सके। जब गुजिया पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो उसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर के रख दें। चाहें तो बनने के तत्काल बाद भी मावा गुजिया का स्वाद लिया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button