खाना खजाना

सुबह या शाम के नाश्ते में बच्चों के लिए बनाएं फ्रेंच टोस्ट, फटाफट हो जाएगा तैयार

सुबह या शाम के नाश्ते में फ्रेंच टोस्ट (French Toast) बना सकते हैं। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। सिर्फ कुछ ही मिनटों में आप बेहतरीन स्नैक को बनाकर सबको खिलाकर इम्प्रेस कर सकते हैं। इसे आप चाहे तो आप बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं।

फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? (French Toast Ingredients)
अंडे- 2 (Eggs)
ब्रेड- 4 स्लाइस (Bread slice)
नमक (Salt)
काली मिर्च पाउडर (Black pepper powder)
मक्खन- 4 छोटा चम्मच (Butter)

फ्रेंच टोस्ट बनाने का तरीका (French Toast Recipe)
फ्रेंच टोस्ट (French Toast) बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में अंडे को तोड़कर डालें। फिर उसमें अपने हिसाब से नमक और काली मिर्च डालकर मिला लें। अब फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में मक्खन को गर्म करें। ब्रेड की स्लाइस को लेकर उसे अंडे के मिश्रण में डिप कर लें। इसके बाद इसे पैन में रखकर सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें। इसी तरह ब्रेड को पलटे से पलट कर दूसरी तरफ भी सेंक लें। जब ब्रेड दोनों तरफ अच्छे से सिंक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें।  मक्खन, चिली सॉस, टोमेटो सॉस या चटनी के साथ परोसें। इसके साथ आप गर्म चाय या कॉफी भी सर्व करें। इस पर आप पनीर भी ग्रेट कर सकते हैं। कई लोग इसके साथ जैम भी खाते हैं। आप चाहें तो इसे ट्विस्ट देने के लिए इसके ऊपर सेमी बॉयल वेजिटेबल भी डाल सकते हैं। बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी ये डिश बहुत पसंद आती है। इसे लंप बॉक्स, शाम के नाश्ते या मंचिंग को शांत करने के लिए भी परोसा जा सकता है। साथ ही आप अगर कुकिंग करना सीख रहे हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं और बच्चों को भी ये डिश बनाना सिखा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी उनके साख बॉन्डिंग भी मजबूत होगी और वो कुकिंग करना भी सीख जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button