बारिश के मौसम में बनाएं Corn Suji Balls, झटपट हो जाते हैं तैयार

बारिश के मौसम में कॉर्न आसानी से उपलब्ध होता है। कॉर्न की रेसिपी को अधिकतर घरों में नाश्ते के रूप में पसंद भी किया जाता । बच्चे हो या बड़े आजकल मकई के दाने सभी को खूब पसंद आते हैं, इसलिए हम आपके लिए एक नई रेसिपी लेकर आए हैं। आप घर पर ही ट्राई करें सूजी से बने कॉर्न सूजी बॉल्स। ये खाने में जितने स्वादिष्ट हैं उतने ही बनाने में आसान है। मकई के स्वास्थ्य लाभ होने के साथ-साथ यह खाने में बेहद स्वादिष्ट भी लगते हैं। कई लोग उबले हुए मकई के दाने में चटपटे मसाले डालकर खाना भी पसंद करते हैं,हम आपको बताएंगे कॉर्न-सूजी बॉल्स बनाने की आसान रेसिपी-तो आज शाम की चाय के साथ बनाएं कॉर्न सूजी बॉल्स, नोट करें रेसिपी।
कॉर्न सूजी बॉल्स सामग्री-
दूध -1 कप
सूजी- 1 कप
मकई के दाने- 3 चम्मच
हरी मिर्च- 2-3
लाल मिर्च- 2 दरदरी पीसी हुई
नमक- स्वादानुसार
तेल- आवश्यकतानुसार
ब्रेड क्रम्स- 3 चम्मच
काली मिर्च- चुटकीभर
मैदा- आधी कटोरी
हरा धनिया
कॉर्न सूजी बॉल्स विधि-
सूजी बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में दो चम्मच तेल गर्म करने रख दें। अब सूजी को अच्छे से भून लें। इसमें दूध डालकर सूजी को अच्छे से पकाएं। अब इसमें मकई के दाने, सुखी लाल मिर्च, हरी मिर्च, नमक, हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। सूजी के मिश्रण को बाउल में निकाल लें और ठंडा कर लें। इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना लें। मैदे में एक चुटकी नमक, काली मिर्च और पानी डालकर पतला घोल तैयार करें। कढ़ाई में तेल को गर्म होने रख दें। सभी बॉल्स को एक-एक करके घोल में डूबाकर निकालें और ब्रेड क्रम्स लगाएं। अब गर्म तेल में सूजी की इन बॉल्स को अच्छे से तल लें। इसे सॉस के साथ सर्व करें।