मध्यप्रदेश

बड़ी लापरवाही: विदिशा में सड़क पर दौड़ते शव वाहन से गिरा संक्रमित का शव, मची अफरातफरी

विदिशा। मप्र में जहां एक कोरोना (Corona) ने कोहराम मचा रखा वहीं विदिशा मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) में कोविड शव (Covid corpse) के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क पर दौड़ते शव वाहन से शव नीचे गिर गया। इसके बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। लोगों के चिल्लाने के बाद वाहन रोक कर शव को दोबारा अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए ले जाया गया। पूरी घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है। बताया जाता है कि वाहन में दो शव ले जाने की क्षमता है, लेकिन उसमें तीन शव रखे हुए थे। जैसे ही वाहन ने रफ्तार पकड़ी स्ट्रेचर (Stretcher) पर रखा शव दरवाजे से टकराया। इसके बाद दरवाजा टूट कर नीचे शव के साथ गिर गया।

मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति (Madhya Pradesh Blood Assistance Committee) का शव वाहन संक्रमितों के शव लेकर विदिशा मेडिकल कॉलेज (Vidisha Medical College) से निकलता है। गेट से कुछ मीटर दूर तेज गति से वाहन पहुंचता है तभी अचानक शव वाहन का गेट टूट कर नीचे गिरता है। गेट के साथ एक डेड बॉडी (Dead body) भी नीचे गिरती है। आसपास के लोग आवाज देकर शव वाहन को रोकते हैं। बताया जाता है कि शव वाहन जर्जर अवस्था में होने के कारण ही गेट टूट कर नीचे गिरा। वाहन में डेड बॉडी (Dead body) बिना किसी सपोर्ट के थी, इसलिए वह नीचे गिर गई।





इसी अस्पताल में जिंदा को दो बार मृत बताया गया था
विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Medical College) में पहले भी लापरवाही सामने आई है। यहां 13 अप्रैल को संदिग्ध कोरोना मरीज (Corona patient) को दो बार मृत बता दिया गया था। परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificate) भी दे दिया गया। परिवार के कुछ सदस्य श्मशान पहुंच गए। अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। शव आने का इंतजार कर रहे थे, तभी मेडिकल कॉलेज से फोन आया कि अभी पेशेंट जिंदा है। बाद में डीन ने कहा कि सांस रुक जाने की वजह से यह दिक्कत आई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button