ताज़ा ख़बर

मप्र में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट: 6 हजार के नीचे आया आंकड़ा, यह 46 दिन में सबसे कम

  • 15 जिलों में 50 से कम नए संक्रमितों की पहचान

  • प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट घट कर 9% हुआ

भोपाल। मप्र में लगाई गईं पाबंदियों (Restrictions) का असर अब दिखाई देने लगा है। नए मरीजों (New patients) की सख्या में अब हर दिन गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,921 नए संक्रमित मरीज (New infected patients) मिले हैं। यह पिछले 46 दिनों में सबसे कम मामले हैं। वहीं संक्रमण से आज 77 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) घटकर 88,983 हो गए हैं। इसमें से 29,948 गावों में मिले। जो कुल एक्टिव केस का 34% है।

स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (Corona) से अब तक 7,069 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,307 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले। भोपाल में 657 नए मरीज मिले। यह 40 दिन में सबसे कम है। जबलपुर में 421 व ग्वालियर में 201 नए संक्रमित मिले, जबकि 15 जिलों में 50 से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 64 हजार 741 सैंपल की कोरोना जांच की गई। वहीं सक्रिय मरीजों के मामलों में भी कमी आ रही है।





पॉजिटिविटी रेट घटकर 9% हुआ
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) घटकर अब 9% हो गया है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट 18 अप्रैल को 25% पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमी आ रही है। रिकवरी रेट (Recovery rate) 16 मई को बढ़कर 87% हो गया है।

9 जिलों में 5% व उससे कम पॉजिटिविटी
प्रदेश के 9 जिलों छिंदवाड़ा, बड़वानी, भिंड, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% व उससे कम है।





ब्लैक फंगस ने बढ़ाई टेंशन
प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या में लगातार कमी आ रही है, लेकिन अब ब्लैक फंगस (Black fungus) लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 281 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज 128 इंदौर में मिले है। भोपाल में 75, ग्वालियर में 15, रीवा में 12, राजगढ़ में 6, सतना में 5 और टीकमगढ़ व छतरपुर में 2-2 मरीज मिल चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: मप्र में 18+ के वैक्सीनेशन को मिलेगी गति, 15 दिन में 9.10 लाख को लगेगी वैक्सीन

 

केंद्र से मांगे एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन के 24 हजार डोज
कोविड-19 का इलाज करवा रहे या ठीक हुए कुछ व्यक्तियों में हो रहे दुर्लभ म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस संक्रमण (Black fungus infection) के उपचार के लिए एम्फोटेरिसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन (Amphotericin B-50mg Injection) कारगर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इस इंजेक्शन के 24 हजार डोज मप्र को आवंटित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया (Minister of State Mansukh L. Mandavia) को पत्र लिखा है।

2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से मंगाए
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि Covid के पश्चात होने वाले ब्लैक फंगस रोग के इलाज की भी नि:शुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। प्रदेश में इसके इलाज के लिए 2 हजार एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन गुजरात से हवाई जहाज से मंगाए जा रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button