संसद में महुआ ने किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल, मां काली को लेकर भी कर चुकी हैं टिप्पणी
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद की जगह आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है।

ताजा खबर : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद की जगह आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते बीजेपी ने उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा। दरअसल महुआ ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान ‘आपत्तिजनक’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर बीजेपी ने माफी की मांग की।
#MahuaMoitra She is a woman so she is privileged to use derogatory word as #Harami for a man in #Parliament think now if she would have been speaking in Parliament & any man wud hv used same words..all seculars wud hv started crying mentioning it as harassment of abla naari😂 pic.twitter.com/wy0IfWJsOM
— karuna Tyagi(Proud Hindu) (@K_tyaagii) February 8, 2023
महुआ मोइत्रा इससे पहले भी कई बार संसद में काफी तीखे बयान दे चुकी हैं। इससे पहले 13 दिसंबर 2022 में भी उनके बयानों के बाद हंगामा हुआ था। इस दौरान टीएमसी सांसद ने सदन में बीजेपी से पूछा कि आप बार-बार पप्पू शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आपकी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है तो बताइए असली पप्पू कौन है? अगले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने उनके इस बयान का पटलवार किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पप्पू और महुआ पर खूब चर्चा हुई थी।
बयानों से चर्चा बटोरती हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा के संसद में दिए बयान सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। इससे पहले उन्होंने मां काली पर भी एक बयान दिया था। इस बयान को लेकर महुआ मोइत्रा भारी मुसीबतों में पड़ गईं थीं। तब टीएमसी ने भी पहले ही उनके बयानों से पल्ला झाड़ लिया था। दरअसल, मोइत्रा ने कहा था कि उनके लिए मां काली मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में हैं।
विदेश से पढ़ाई कर चुकी हैं मोइत्रा
मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं और विदेश से पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्हें जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का भी अनुभव है। विदेश से जब मन उचटने पर वह वापस भारत आकर राजनेता बन गईं। पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन जब वहां सियासी फायदा नहीं मिला तो टीएमसी का दामन थाम लिया था। अब अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहने वाली मोइत्रा को टीएमसी की एक फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है।