ताज़ा ख़बर

संसद में महुआ ने किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल, मां काली को लेकर भी कर चुकी हैं टिप्पणी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद की जगह आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है।

ताजा खबर : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने तीखे बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद की जगह आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते बीजेपी ने उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा। दरअसल महुआ ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान ‘आपत्तिजनक’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर बीजेपी ने माफी की मांग की।

महुआ मोइत्रा इससे पहले भी कई बार संसद में काफी तीखे बयान दे चुकी हैं। इससे पहले 13 दिसंबर 2022 में भी उनके बयानों के बाद हंगामा हुआ था। इस दौरान टीएमसी सांसद ने सदन में बीजेपी से पूछा कि आप बार-बार पप्पू शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आपकी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है तो बताइए असली पप्पू कौन है? अगले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने उनके इस बयान का पटलवार किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पप्पू और महुआ पर खूब चर्चा हुई थी।

बयानों से चर्चा बटोरती हैं महुआ मोइत्रा 

महुआ मोइत्रा के संसद में दिए बयान सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। इससे पहले उन्होंने मां काली पर भी एक बयान दिया था। इस बयान को लेकर महुआ मोइत्रा भारी मुसीबतों में पड़ गईं थीं। तब टीएमसी ने भी पहले ही उनके बयानों से पल्ला झाड़ लिया था। दरअसल, मोइत्रा ने कहा था कि उनके लिए मां काली मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में हैं।

विदेश से पढ़ाई कर चुकी हैं मोइत्रा

मोइत्रा टीएमसी की सांसद हैं और विदेश से पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्हें जेपी मॉर्गन जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का भी अनुभव है। विदेश से जब मन उचटने पर वह वापस भारत आकर राजनेता बन गईं। पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की, लेकिन जब वहां सियासी फायदा नहीं मिला तो टीएमसी का दामन थाम लिया था। अब अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहने वाली मोइत्रा को टीएमसी की एक फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…