अन्य खबरें

इस राज्य  की विधानसभा में मनेगी ‘महिला एकादशी’ 

तिरूवनंतपुरम। आप बेशक इसे महिला एकादशी (The 11th Tithi aur Lunar day) मनाने का मामला कह सकते हैं. एकादश यानी ग्यारह।  केरल विधानसभा (State Assembly of Kerala) में 2001 के बाद पहली बार महिला विधायकों (Women MLA’s)का प्रतिनिधित्व (Representation) बढ़कर दोहरे अंक में पहुंचा है। छह अप्रैल को 140 सदस्यीय सदन के लिए हुए चुनाव में 11 महिलाएं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। निर्वाचन आयेाग (Election Commission of India) के आंकड़े के मुताबिक, चुनावों में 103 महिलाओं ने किस्मत आजमाई थी, जिनमें से केवल 11 निर्वाचित (Elected) हुई हैं।





साल 2016 के चुनावों में आठ महिला विधायक चुनी गई थीं। आंकड़ों के मुताबिक, 1996 में केरल में 13 महिला विधायक चुनी गई थीं।इस वर्ष सत्तारूढ़ एलडीएफ (Left Democratic Front) (LDF) से दस महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं, वहीं विपक्षी यूडीएफ (United Democratic Front) (UDF) से एक महिला विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगी.

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button