खेल

साजन ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक ‘ए’ स्टैंडर्ड में बनाई जगह

खेल : नई दिल्ली। इंडियन तैराक साजन प्रकाश (Indian swimmer Sajan Prakash) ने अपने नाम एक और इतिहास (history) कर लिया है। वह ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम (Olympic Qualification Time) पार करने वाले पहले भारतीय तैराक (Indian swimmer) बन गए।  साजन ने रोम में सेट्टे कोल्ली ट्रॉफी (Sette Collie Trophy) में पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाय वर्ग (200m butterfly square) में एक मिनट 56.38 सेकंड का समय निकाला। रियो ओलंपिक (Rio Olympics) 2016 खेल चुके साजन टोक्यो ओलंपिक ‘ए’ स्टैंडर्ड (Tokyo Olympics ‘A’ Standard) में प्रवेश में 0.1 सेकंड से कामयाब रहे। टोक्यो ओलंपिक ए स्टैंडर्ड एक मिनट 56.48 सेकंड है। केरल के इस तैराक ने पिछले सप्ताह बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता (Belgrade Trophy Swimming Competition) में एक मिनट 56.96 सेकंड का समय निकाला था।

प्रकाश ने एक विज्ञप्ति में कहा, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और अपनी तैयारियों की वजह से मुझे पूरा आत्मविश्वास (full confidence) था। उन्होंने कहा, यह मेरे पास आखिरी मौका था और मुझे पता था कि यहां करना ही है। मैं पहले भी क्वालिफाइंग मार्क (qualifying mark) के करीब पहुंचा, लेकिन मेरे कोच प्रदीप सर और मैंने इस तरह रणनीति बनाई थी कि सर्बिया (Serbia) और रोम (Rome) में दोनों टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो।





उन्होंने कहा, मैं एसएफआई (SFI), SAI और खेल मंत्रालय (sports ministry) से मिले सहयोग के लिए शुक्रगुजार हूं। मुझे खुद पर और कोच प्रदीप सर पर भरोसा था। यह उन्हीं की वजह से संभव हुआ है। केरल के इस तैराक ने पिछले सप्ताह बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता (Belgrade Trophy Swimming Competition) में एक मिनट 56.96 सेकेंड का समय निकाला था, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड था. भारतीय तैराकी महासंघ ने ट्वीट किया, भारतीय तैराकी के लिए ऐतिहासिक पल। साजन प्रकाश ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन समय निकाला। बधाई…

प्रकाश टोक्यो ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में माना पटेल के साथ भाग लेंगे। माना को भारतीय तैराकी महासंघ (swimming federation of india) ने नामित किया है। प्रकाश के सीधे क्वालिफाई करने के मायने हैं कि श्रीहरि नटराज टोक्यो ओलंपिक (Srihari Nataraja Tokyo Olympics) में भाग नहीं ले सकेंगे, जिन्हें माना के साथ यूनिवर्सिटिलिटी कोटा के तहत नामांकित किया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button