गैजेट्स

5,000mAh battery के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला सस्ता Huawei Nova Y60 Smartphone

Huawei ने अपना शानदार स्मार्टफोन Nova Y60 को लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप, बड़ा इंटरनल स्टोरेज और लंबी चलने वाली बैटरी हैसाथ ही कंपनी इस फोन की खरीद पर HUAWEI CM510 Mini स्पीकर Emerald Green कलर ऑप्शन में और ब्लूटूथ हेडसेट बिल्कुल मुफ्त प्रदान कर रही है, जिसके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।तो आइए आपको बताते हैं Huawei Nova Y60 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में

Huawei Nova Y60 के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
नोवा Y60 का वजन 185 ग्राम है. इसमें 6.6-इंच की IPS LCD TFT स्क्रीन लगी है जो 720 x 1600 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन प्रोड्यूस करती है। डिस्प्ले के टियरड्रॉप नॉच में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके रियर पर उपलब्ध स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल में f/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ हेल्पर और एक LED फ्लैश यूनिट है।

Huawei Nova Y60 की बैटरी (Battery)
नोवा Y60 को EMUI 11.0.1 आधारित Android 11 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड किया गया है, और यह Helio P35 चिप द्वारा संचालित है। डिवाइस 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है। यह 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है।

Huawei Nova Y60 के अन्य फीचर्स (Other Features)
Y60 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ऑडियोफाइल्स के लिए, यह हिस्टेन 6.1 ऑडियो तकनीक से लैस है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं।

Huawei Nova Y60 की कीमत (price)
Huawei Nova Y60 की कीमत दक्षिण अफ्रीका में ZAR 3,099 (15,373 रुपये) है। यह ब्लैक और क्रश ग्रीन कलर में आता है। इस डिवाइस को अन्य बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button