गैजेट्स

कम बजट में बॉडी टेंपरेचर बताने वाली स्मार्टवॉच , TicWatch GTH Smartwatch भारत में लॉन्च

चाइनीज वॉइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Chinese voice artificial intelligence) और वियरेबल कंपनी (wearable company) ने भारत में ग्राहकों (customers in india) के लिए एक शानदार स्मार्टवॉच TicWatch GTH लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं। इस वॉच को Skin Temperature Measurement फीचर के साथ कंपनी ने उतारा है,वॉच आपको आपकी बॉडी टेंपरेचर की जानकारी देगी। सिर्फ एक ही नहीं, इस वॉच में कई काम के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे । भारत में ये स्मार्टवॉच कस्टमर्स के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आप अमेज़न (Amazon) पर इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,799 रुपये है।

Mobvoi TicWatch GTH Specifications
कंपनी का दावा है कि , TicWatch GTH स्मार्टवॉच ऐसी पहली TicWatch है और कुछ स्मार्टवॉच/वियरेबल्स में से एक है जिसमें ग्राहकों को Skin Temperature Measurement फीचर दिया गया है । जो आपके बॉडी टेंपरेचर को ट्रैक करता है। ये कुछ चुनिंदा स्मार्टवॉच में है, जो आपके शरीर के तापमान पर भी नजर रख सकती है। 260mAh की बैटरी इस वॉच में जान फूंकने का काम करती है,इस स्मार्टवॉच का नॉन इनवेसिव मेथड आपके बॉडी के तापमान के नार्मल लेवल से ज्यादा होने पर आपको नोटिफाई (notify) करता है। इसके अलावा ये स्मार्टवॉच आपके शरीर के ऑक्सीजन लेवल (oxygen level) को भी ट्रैक करने के साथ साथ हमेशा आपके हार्ट रेट को भी ट्रैक (track heart rate) करता है। अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह वॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ देती है। TicWatch GTH Smartwatch स्लीप ट्रैकिंग फीचर देती है जिससे आप अपनी स्लीप परफॉर्मेंस (sleep performance) को ट्रैक कर सकते हैं। हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस वॉच में 1.55 इंच कलर डिस्प्ले है। बता दें कि वॉच 5 ATM वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है।

स्ट्रेस लेवल और नींद को भी करे ट्रैक
इस स्मार्टवॉच में ऐसे कई इनबिल्ट ऐप्स हैं, जो आपके स्ट्रेस लेवल (stress level) को कम करने में आपकी हेल्प करेंगे, ऐप्स जैसे कि TicExercise, TicHealth, TicZen और TicBreathe है। इसके अलावा आप अपने स्लीप साइकिल को ट्रैक कर सकते है।

फिटनेस ट्रैकिंग
इस नए स्मार्टवॉच में ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन सेंसर है, जिससे कि आप अपने फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए है। जैसे कि रनिंग, योगा, इंडोर साइकिलिंग, जंपिंग इत्यादि. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 260 mAh की बैटरी दी है। अमेज़न पर लिस्टिंग के मुताबिक सिंगल चार्ज पर ये स्मार्टवॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है।

Mobvoi TicWatch GTH Price in India
यदि आप भी इस Smartwatch को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 4,799 रुपये तय की गई है। इस वॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button