
मुंबई : दिल्ली में हुई नाबालिग की हत्या को लव जेहाद के एंगल से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अब मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक मॉडल ने एक शख्स पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि तनवीर नाम का शख्स उसे ब्लैकमेल कर रहा है और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है। मॉडल साल 2020 में रांची में एक मॉडलिंग कंपनी के संपर्क में आई थीं। जहां यश नाम के व्यक्ति ने उन्हें नौकरी पर रखा था। फिर कुछ महीनों बाद उसे पता चला कि जिस व्यक्ति को अब तक वह यश समझ रही थी उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है।
#WATCH | “He was putting pressure on me to marry him and convert my religion. All this started in the year 2020 when I joined his modelling agency. Earlier he told me that his name is Yash but after 4 months, I got to know that his real name is Tanveer Akhtar. He is sending my… pic.twitter.com/Tp0UiMw9fy
— ANI (@ANI) May 31, 2023
करीबियां बढ़ाकर ली आपत्तिजनक तस्वीरें
मॉडल की ओर से आरोप लगाया गया है कि तनवीर अख्तर धीरे-धीरे उससे करीबियां बढ़ाने लगा और एक दिन उसे बेहोशी की दवा देकर उसके साथ अपतिजनक तस्वीरें ले लीं। तनवीर पर आरोप लगाया गया है कि इन्हीं तस्वीरों के आधार पर वह मॉडल पर खुद से शादी और कथित तौर से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।
पहले दिया पैसों का लालच, फिर दी जान से मारने की धमकी
मॉडल ने इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की। बताया जा रहा है कि शिकायत के डर से तनवीर अख्तर ने पहले मॉडल को पैसों का लालच दिया। फिर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। मॉडल ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी कुछ दिनों पहले ही तनवीर रांची से मुंबई पहुंचा और उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की।
क्या लव जिहाद का है मामला?
मॉडल का यह भी दावा है कि वह पहली लड़की नहीं है, जिसके साथ तनवीर खान ऐसा किया। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला झारखंड का था, इसलिए शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस के पास भेज दिया गया है। पुलिस को इस मामले में प्रथम दृष्टया लव जिहाद का मामला भी नजर आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2), 376 (N), 328, 506, 504, और 323 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।