खेलताज़ा ख़बर

आईपीएल-2021: आत्मविश्वास से लवरेज आरसीबी, आज जीत का चौका लगाने उतरेगी मैदान में

मुंबई। तीन मैचों में तीन जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम आत्मविश्वास से भरी है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल (IPL) में जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने अपने अभियान की शुरूआत विपरीत अंदाज में की है।

मैक्सवेल ने दी मध्यक्रम को मजबूती
आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को शिकस्त दी और अब वह जीत का चौका लगाने को बेताब होगी। आरसीबी (RCB) के लिए अनुभवी एबी डीविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल के जुड़ने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।





पडीक्कल से ‘विराट’ उम्मीद
कोहली ने कुछ मैचों में अच्छी शुरूआत की है लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। देवदत्त पडिक्कल अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाजों हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने क्रमश: 5.75 और 5.81 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट चटकाकर एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया।





रॉयल्स को एकजुट प्रदर्शन की जरूरत
रॉयल्स की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार के बाद संजू सैमसन की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के खिलाफ डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button