प्रमुख खबरें

राज्यसभा में आज भी विपक्ष का भारी हंगामा: नाराज सभापति ने दो बजे तक के लिए स्थगित की सदन की कार्यवाही

नयी दिल्ली। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में अब बचे हुए विधेयकों को केन्द्र सरकार जल्द से जल्द पास कराने की कोशिशों में जुटी हुई है। लेकिन विपक्षी पार्टियों के हंगामे (protests by opposition parties) के चलते कार्यवाही में बार बार बाधा पहुंच रही है। इस बीच लोकसभा (Lok Sabha) में पास हुए चुनाव सुधार संशोधन विधेयक 2021 (Election Reforms Amendment Bill 2021) को आज राज्यसभा में किया जाना है। लेकिन विपक्षी पार्टियों के हंगामे के कारण ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं विपक्ष के रवैये से नाराज सभापति वेंकैया नायडू (Chairman Venkaiah Naidu) ने राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने सदन को सूचित किया कि 20 दिसंबर को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक को चर्चा और पारित करने के लिए तीन घंटे का समय आवंटित किया गया है। इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब वह सतिति की बैठक में मौजूद नहीं थे तो हम इसे क्यों स्वीकार करें।





इस पर नायडू ने कहा, मत करिए…सदन तो स्वीकार करता है ना…आपको समझना पड़ेगा…यदि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कोई नहीं आता है तो कोई क्या कर सकता है। नायडू ने कहा कि उन्हें नियम 267 के तहत कुछ नोटिस मिले हैं लेकिन उन्होंने सभी को अस्वीकार कर दिया है। इसके बाद नायडू ने विपक्षी सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी बातों पर कायम रहे।

लिहाजा, नायडू ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर आठ मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। खड़गे ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर नोटिस दिया था। कुछ अन्य विपक्षी सदस्य 12 सदस्यों का निलंबन वापसी की भी मांग करते सुने गए। ज्ञात हो कि इन दोनों मुद्दों पर सोमवार को भी राज्यसभा में हंगामा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button