Logitech ने भारत में लॉन्च किया एक जबरदस्त हेडफोन,गंदा होने पर धोया जा सकेंगे

Logitech के ब्रांड Logitech G ने भारत में एक बेहद जबरदस्त Gaming headphone Logitech G335 लॉन्च किया है, भारत में लॉजिटेक के इस खास हेडसेट को बेहद किफायती दाम में लॉन्च किया गया है, जो कि यूजर्स को बेहद पसंद आने वाला है। लॉजिटेक ने इस हेडफोन का डिजाइन Logitech G773 की तरह ही रखा है, लेकिन Logitech G335 काफी हल्का और पतला है, Logitech G335 वायर्ड गेमिंग हेडफोन की कीमत 6,795 रुपए है। हालांकि, इसे आप अमेज़न (amazon) के माध्यम से सिर्फ 6495 रुपए में खरीद सकते हैं। लॉजिटेक वायर्ड गेमिंग हेडफोन को ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश कर रहा है। इन हेडफोन्स की सबसे खास बात ये है कि, इन्हें गंदा होने पर धोया जा सकता है। लॉजिटेक के इस वायर्ड गेमिंग हेडसेट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देखें।
किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ उपयोग के लिए आसान
गेमिंग हेडसेट में लंबे समय तक आराम प्रदान करने के लिए आपके सिर के अनुरूप एक एडजस्टेबल सस्पेंशन हेडबैंड डिजाइन और सॉफ्ट-फैब्रिक ईयरपैड मैटिरियल्स है। कंपनी ने कहा कि मैचिंग रिवर्सिबल हेडबैंड के साथ लॉजिटेक जी335 को लॉजिटेक जी उत्पादों के साथ मिलाने और मैच करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह नया एडिशन गेमर्स को अपने गेमिंग स्पेस को कस्टमाइज और वैयक्तिकृत (पर्सनलाइज) करने के अधिक अवसर देता है। लॉजिटेक जी335 हेडसेट में 3.5 मिमी ऑडियो जैक के माध्यम से लगभग किसी भी गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ उपयोग के लिए आसान प्लग एंड प्ले क्षमताएं हैं।
क्रिस्टल क्लियर ऑडियो (crystal clear audio)
कंपनी के अनुसार, पूर्ण गेमिंग-ग्रेड ऑडियो गुणवत्ता, बिल्ट-इन नियंत्रण, सीधे ईयर कप पर स्थित एक वॉल्यूम रोलर और एक फ्लिप-टू-म्यूट माइक, गेमर्स को बिना किसी विकर्षण (डिस्ट्रेक्शन) के गेम में डूबने देता है। लॉजिटेक जी335 क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और संचार स्पष्टता के लिए डिस्कॉर्ड प्रमाणित भी है।
एमेजॉन लॉजिटेक G335 वायर्ड गेमिंग हेडफोन को नो-कॉस्ट EMI प्लान के साथ पेश कर रहा है जिसकी शुरुआत 306 रुपए प्रति महीने से होती है. साथ ही यूजर्स को हर 500 रुपए की खरीद पर 50 रुपए का कैशबैक मिलता है। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड वाले यूजर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
फीचर्स और स्पेक्स (Features and Specs)
लॉजिटेक G335 वायर्ड गेमिंग हेडफ़ोन वायरलेस लॉजिटेक जी लाइट्सपीड के समान हैं। इनमें एडजस्टेबल सस्पेंशन हेडबैंड डिजाइन और सॉफ्ट-फैब्रिक ईयरपैड्स हैं जिसको लेकर लॉजिटेक का दावा है कि हेडफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक बनाते हैं। वायर्ड हेडफोन में किसी भी डिवाइस – कंसोल, मोबाइल या पीसी से आसान कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक है। वहीं हेडफोन 40 मिमी नियोडिमियम ड्राइवरों के साथ आता है।
Logitech G 335 की खूबियां (Features of Logitech G 335)
Logitech G335 की खूबियों की बात करें तो इसमें 40mm Neodymium Drivers लगे हैं, जिनसे गेम खेलते समय यूजर्स को बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी मिलती है। इसे ‘Plug And Play’ सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसमें आप आसानी से 3.5 एमएम जैक की सहायता से Xbox, PlayStation, Nintendo Switch, PC और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इसमें साउंड कंट्रोल करने के साथ ही प्ले/पॉज जैसे फीचर हेडसेट में दिए गए हैं। आपको बता दूं कि भारत में गेमिंग लैपटॉप की डिमांड बढ़ गई है, ऐसे में आसुस, लेनोवो के साथ ही एचपी, डेल और अन्य कंपनियां भी गेमिंग लैपटॉप धड़ल्ले से लॉन्च कर रही है।
किफायती दाम में बेहतरीन गेमिंग हेडफोन (Best gaming headphones at an affordable price)
Logitech G335 को काफी शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वायर के साथ इस अडजस्टेबल हेडफोन की क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। भारत में इसे 6,795 रुपये में लॉन्च किया गया है। ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश इस हेडफोन को आप अमेजन से खरीद सकेंगे। कंपनी का दावा है कि 240 ग्राम वजनी यह हेडसेल मार्केट में मौजूद किसी भी गेमिंग हेडसेट से हल्का है और इस वजह से यूजर घंटों भी इसे गेमिंग के वक्त लगाए रहेंगे तो उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।