चटपटी

लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: आसमान में बनी जोडियां ज़मी पर ऑनलाइन मिल रहीं

भोपाल । ऑनलाइन (Online) क्लास के बाद अब वर-वधु के परिवार भी ऑनलाइनमिल रहे हैं। शहर में लगे लॉकडाउन (Lockdown)का असर शादी के रिश्ते पर भी पड़ रहा हैं । कोरोना में लॉक हुए शहर , लड़का और लकड़ी देखने के रिवाज पर भी असर डाल रहा हैं। । बता दें कि प्रदेश भर में लगे इस लॉकडाउन में हर जगह आना जाना बंद है तो इसके बाद लगातार लोग ऑनलाइन ही लड़का लड़की के साथ उनके परिवारों से मेल जोल बड़ा रहे हैं।

मैरिज ब्यूरो संचालकों (Marriage Bureau actuator) की मानें तो इन दिनों भी पहले की तरह लोग शादी के लिए रिश्ते तलाश रहे हैं ,जिनको हम ऑनलाइन ही मिलवाते है। पहले लड़का लड़की एक दूसरे को फोटो के जरिए पसंद कर लें तो फिर हम उनके परिवारों को भी ऑनलाइन मिलवाते हैं, जिससे की वह लोग आसानी से मेल जोल बढ़ा सकें। अभी तक अनेक रिश्ते इस तरह से तय हो चुके हैं, जिनके रिश्ते तय हुए हैं यह वह परिवार हैं जिनको शादी में जल्दी थी या इस साल के किसी खास मुहुर्त पर करनी थी। इन लोगों के अनुसार चीजें तय हो गर्इं हैं लोगों को हालात ठीक होने और लॉकडाउन खुलने का इंतजार हैं उसके तुरंत बाद यह लोग शादी कर लेंगे। इसके अलावा मैरिज ब्यूरो संचालकों ने यह भी बताया कि हम इन दिनों इस तरीके को और अधिक हाईटेक करने की कोशिश भी कर रहे हैं।





केस-1
पहला मामला सागर में रहने वाले पाठक परिवार का है। परिवार ने बताया कि कुण्डली के हिसाब से उनकी बेटी स्वाति ( परिवार्तित नाम) की कुण्डली में इसी साल का लग्न है, इस समय हालात भले है अच्छे नहीं लेकिन अगर समय निकल गया तो शादी रुक जाएगी इसलिए ऑनलाइन सभी परिवार ने एक दूसरे को देखा और बात भी पक्की कर ली।

केस-2
-दूसरा मामला जबलपुर के शर्मा परिवार का हैं उनका कहना हैं कि बहुत दिनों से हम अपने बेटे सागर शर्मा के लिए लड़की देख रहे थे, बार बार लॉकडाउन के चलते देखने दिखाने का कार्यक्रम टल रहा था फिर एक मैरिज ब्यूरो वाले ने हमें लड़ी का फोटो भेजा, फिर सागर ने लड़की से बात की फिर हमन उनके परिवार के साथ भी ऑनलाइन बात कर रहे हैं हम सभी करीब तीन से अधिक बार ऑनलाइन चीजों को तय कर चुके हैं जल्द ही हमारे यहां शादी होगी।





अभी तक तीन रिश्ते ऑनलाइन पक्के हुए हैं
आमतौर पर एक दूसरे की कुण्डली मिलने और फोटो पसंद करने के बाद शहर के किसी भी होटल में आपस में मिल लेते थे। लेकिन हालातों को देखते हुए अब ऑनलाइन अपने अपने परिवार के साथ दोनो पक्ष आमने सामने बात कर रिश्ता पक्का कर रहे हैं। अभी तक तीन रिश्ते ऑनलाइन तय हो चुके है। रामेश्वर शर्मा, संचालक मैरिज ब्यूरो ( Actuator Marriage Bureau )

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button