विदेश

डेल्टा वेरिएंट से ऑस्ट्रेलिया में फिर लौटा लॉकडाउन

विदेश: मेलबर्न। कोरोना (corona) के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ने दुनिया में फिर से लॉकडाउन (lockdown) की वजह बन रहा है। आस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney of Australia) में इस वेरिएंट के चलते दो सप्ताह (two weeks) के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां अबतक कुल 80 मामले सामने आ चुके हैं।

सिडनी शहर की 10 लाख से अधिक आबादी फिलहाल लॉकडाउन के साए में हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन लगाया जरूरी था क्योंकि शहर में डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा कर कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी लाई ज सकती है।

कोरोना को काबू करने में आस्ट्रेलिया दुनिया में सबसे आगे माना जा रहा था। यहां सीमाओं को बंद करके, शारीरिक दूरी का पालन करके और कोरोना के अन्य नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। इस कारण आस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 30,400 केस और सिर्फ 910 मौतें सामने आई हैं।





इजरायल (Israel) ने भी कोरोना वायरस के नए डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को फिर लागू कर दिया है। इजरायल में 85 फीसद वयस्क आबादी का वैक्सीनेशन (vaccination) हो चुका है और हाल में उसने देश में सभी कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया था। लेकिन अब देश में मामले बढ़ने लगे हैं। चार दिनों में वहां प्रतिदिन सौ से अधिक मामले आए हैं जिनमें गुरुवार को मिले 227 मामले शामिल हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button