ताज़ा ख़बर

दिल्ली फिर होगा लॉक: आज रात से 26 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन, बाहर निकलने की नहीं इजाजत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की बैठक में ये फैसला हुआ है। दिल्ली में सोमवार (आज) रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) जैसे ही पाबंदियां होंगी।

क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?
एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान दिल्ली में सख्ती लागू रहेगी। बेवजह दिल्ली में बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बाहर आ पाएंगे। दिल्ली में सभी प्राइवेट आॅफिस (Private office) को वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) ही करना होगा, सरकारी दफ्तर में आधे ही अफसर आ सकेंगे।

अस्पताल जाने वाले, मेडिकल स्टोर (Medical Store) जाने वाले, वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) में छूट मिलेगी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन (Railway Station, Airport, Bus Station) जाने वाले लोगों को भी छूट मिलती रहेगी। मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेंगी, लेकिन 50 फीसदी यात्रियों को इजाजत मिलेगी। दिल्ली में बैंक, एटीएम खुले रहेंगे, साथ ही पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। धार्मिक स्थलों को खुला रखा जाएगा, लेकिन किसी विजिटर के जाने की इजाजत नहीं है।

हवाई, रेल-सड़क यातायात रहेंगे खुले
दिल्ली में सभी थियेटर्स, आॅडिटोरियम, स्पा, जिम, स्वीमिंग पूल (Theaters, Auditorium, Spa, Jim, Swimming Pool) को बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछली बार थियेटर्स को कुछ क्षमता के साथ खोला गया था। जो पहले से तय शादी कार्यक्रम है, उन्हें छूट मिलेगी लेकिन सिर्फ 50 से कम लोग ही बुला सकेंगे और उसके लिए भी ई-पास लेना होगा।

जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आईडी कार्ड (ID card) दिखाने पर ही बाहर सफर करने दिया जाएगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सार्वजनिक परिवहन जारी रहेंगे। किसी भी सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी रहेगी। किसी स्टेडियम में कोई मैच या आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के हालात पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal)  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरूरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है। दिल्ली में आज सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, हर रोज टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने किसी से मौत के आंकड़े भी नहीं छुपाए। दिल्ली में कितने बेड्स, आईसीयू बेड्स और अस्पतालों की क्या हालत है, हमने जनता को बताया है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं, दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है। दिल्ली के अस्पतालों में दवाई नहीं है, आॅक्सीजन नहीं है। दिल्ली का हेल्थ सिस्टम (Health system) और ज्यादा मरीज नहीं ले सकता है, इसलिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है। ये लॉकडाउन छोटा ही रहेगा, इस दौरान हम दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाएंगे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें