आषाढ़ मास 2021 में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार की लिस्ट

आषाढ़ वर्षा ऋतु के आरंभ का माह माना जाता है। यह हिंदू पंचाग के अनुसार वर्ष का चौथा मास भी होता है। साल 2021 में आषाढ़ मास 25 जून से आरंभ होगा व 24 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। इस महीनें की देवशयनी एकादशी से चौमासा या चतुर्मास प्रारंभ होता है। मान्यता अनुसार वर्षा के इन चार माहों में देवी-देवता के शयन में चले जाने के कारण विवाह, मुण्डन आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। आषाढ़ मास में व्रत और पर्वों का विशेष महत्व बताया गया है.
आओ जानते हैं इस माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट।
आषाढ़ में पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहार (Major fasts and festivals falling in Ashadh)
27 जून को गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा।
28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा।
2 जुलाई को सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं।
5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा।
8 जुलाई को मासिक शिवरात्रि रहेगी।
9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या है। यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है।
11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी।
12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी।
13 जुलाई को विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा।
16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी।
18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी।
19 जुलाई को आशा दशमी का व्रत रहेगा।
20 जुलाई को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा।
20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा।
21 जुलाई को प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी।
22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी।
24 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी।
24 जुलाई को गुरू पूर्णिमा रहेगी। इस दिन व्यास पूजा होती है अर्थात महाभारत के लेखक वेद व्यासजी की पूजा। इसी दिन से आषाढ़ माह समाप्त हो जाएगा। दूसरे दिन से शिवजी का माह श्रावण माह का कृष्ण पक्ष प्रारंभ होगा और इसी दिन पंचक काल भी प्रारंभ हो जाएगा।
जुलाई माह की बात करे तो 26 जुलाई को श्रावण माह का पहला सोमवार रहेगा। इसी दिन महाकाल बाबा की पहली सवारी निकलेगी। 27 जुलाई को मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। इसी दिन गणेश चतुर्थी भी रहेगी। 28 जुलाई को मौना पंचमी रहेगी और नाग मरुस्थले भी है। 30 जुलाई को सीतला सप्तमी का व्रत रहेगा। इसी दिन पंचक समाप्त हो जाएगा। 27 जुलाई को अब्दुल कलाम पुण्यतिथि और प्राणनाथ परमधामवास निवास भी है। 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद जयंती, उधमसिंह शहीदी दिवस, मोहम्मद रफी पुण्यतिथि भी है।