कोरोना का साया: आईपीएल की तरह टी-20 वर्ल्ड कप भी यूएई होगा शिफ्ट

खेल:नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) की वजह बने गंभीर हालात के चलते भारत (India) में क्रिकेट का प्रभावित होना जारी है। आईपीएल (IPL) के दौरान कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण आधा मैच यूएई (UAE) में शिफ्ट करना पड़ा है जिसके कारण बीसीसीआई (BCCI) को भारी नुकसान हुआ है। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट होना तय है। 28 जून को BCCI इस बारे में आधिकारिक एलान कर सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 28 मई को बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी तय करने के लिए एक महीने का वक्त दिया था। अब वो डेडलाइन (deadline) पूरी हो रही है। इसलिए बीसीसीआई 28 जून को इस बारे में आधिकारिक एलान करना ही पड़ेगा।
टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भारत में प्रस्तावित टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने के बारे में पत्र नहीं लिखा है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि टी20 विश्व कप UAEऔर ओमान में हो सकता है। IPL-14 के दूसरे चरण के मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में होने है। ऐसे में आईपीएल के ठीक दो दिन बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होगा।
यूएई में अबु धाबी (Abu Dhabi) , शारजाह (Sharjah) और दुबई (Dubai) टी20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, रांउड-1 के मुकाबले यूएई या ओमान (Oman) में किसी एक स्थल पर कराया जा सकता है। पिछले साल कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते ICC ने आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित 2020 के टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। बाद में आईसीसी ने यह फैसला किया था कि भारत में 2021, जबकि आस्ट्रेलिया में 2022 का संस्करण खेला जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राउंड-1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे। जिसमें से चार टीमें टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी।