गैजेट्स

5,000mAh बैटरी के साथ Lava Z2s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च,कम कीमत में धांसू फीचर

देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने जेड सीरीज का अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 7,099 रुपये है। जेड2एस की कीमत भी अन्य अच्छी चाइनीज कंपनियों के एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स से कम ही है। कम कीमत में लॉन्च किए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को सिंगल रियर कैमरा और दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी यह फोन Android 11 (Go edition) पर काम करते हैं। Lava Z2s फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, हालांकि कंपनी ने इसमें किसी प्रकार का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया है। यह Lava Z2 सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है,इस फोन को खरीद के लिए ऑनलाइन व रिटेलर स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। लावा के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और कंपनी के ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन अभी ‘coming soon’ बैनर के साथ लिस्ट है। वहीं, ऐमजॉन पर यह 26 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, एचडी डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स से लैस लावा । आइए जानते हैं Lava Z2s की कीमत और इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में डिटेल से

Lava Z2s की कीमत और उपलब्धता (price and availability)
Lava Z2s को एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 7,299 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 7,099 रुपये में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर Lava Z2s को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को स्ट्रिप्ड ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 100 दिनों की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है।

Amazon फोन पर 334 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती राशि के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही 6,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर Flipkart फोन पर 278 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती राशि के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके अलावा, यूज़र्स को ICICI Bank, IndusInd Bank, SBI cards और Mobikwik wallets द्वारा इशू Amex Network कार्ड्स के फर्स्ट ट्रांसजेक्शन पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

Lava Z2s की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Lava में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। Lava Z2s में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड स्क्रीन वाली है और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर है जिसके मॉडल के बारे में जानकारी नहीं है। इसमें 2 जीबी DDR4x रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Lava Z2s का कैमरा (camera)
फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा है जिसके साथ ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, नाइट मोड और पोट्रेट मोड है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।Lava इस फोन को सिंगल स्ट्राइप्ड ब्लू कलर ऑप्शन में लेकर आया है। कंपनी इस फोन पर 100 दिन तक की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रहा है।

Lava Z2s की बैटरी (Battery)
Lava Z2s में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n, LTE, ब्लूटूथ v5 और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन का वजन 190 ग्राम है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button