गैजेट्स

पावरफुल बैटरी और डीप बास के साथ लॉन्च हुआ ,ब्लूटूथ स्पीकर Realme Cobble

ब्लूटूथ स्पीकर के सेगमेंट में रियलमी ने दमदार एंट्री करते हुए मलेशिया में अपना शानदार रियलमी कॉबल (Realme Cobble) ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पीकर का USP ल्यूमिनस लेनयार्ड दिया है, जो अंधेरे में ग्लो करता है। साथ ही । इस स्पीकर में 1,500mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में दावे के मुताबिक इसमें 9 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा।इसमें गेम मोड भी दिया गया है । इसके अलावा यूजर्स को रियलमी के वायरलेस स्पीकर में बास बूस्ट ड्राइवर और डीप बास मिलेगा।

Realme Cobble की स्पेसिफिकेशन(Specification of Realme Cobble)
रियलमी का ये ब्लूटूथ स्पीकर कॉबल शेप वाला है। इस वायरलेस स्पीकर में शानदार साउंड(Great sound) के लिए 5W डायनेमिक बास(Dynamic bass) बूस्ट ड्राइवर से साथ डीप बास दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर में यूजर्स को गेम मोड(Game mode) के साथ-साथ स्टेरियो पेयरिंग (Stereo pairing) और तीन इक्विलाइजर (Three equalizers)का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस स्पीकर को IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर प्रूफ(Water proof) है। रियलमी कॉबल (Realme Cobble) ब्लूटूथ स्पीकर में 1,500mAh की बैटरी(battery) दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैकअप(Backup) देती है। इस स्पीकर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।

Realme Cobble की कीमत (Realme Cobble Price)
कंपनी की वेबसाइट(Website) के मुताबिक, रियलमी कॉबल (Realme Cobble) ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत MYR 99 (लगभग 1,800 रुपये) रखी गई है। यह स्पीकर मेटल ब्लैक(Metal black) और इलेक्ट्रिक ब्लू(Electric blue ) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि इस ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button